
कलमी अंडर ब्रिज के पास मिली दो लाश, मृतक युवती की नहीं हो सकी पहचान, क्षेत्र में फैली सनसनी
रायगढ़. किरोड़ीमल रेलवे स्टेशन से पहले कलमी अंडर ब्रिज के पास बीती देर रात एक युवक व युवती ने रेलवे टे्रक में ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। कोतरा रोड पुलिस का कहना है कि मृतक युवक पतरापाली निवासी चिरकू सतनामी का जीजा लगता है। युवती की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक रविवार सोमवार की दरम्यानी रात लगभग डेढ़ बजे कलमी अंडर ब्रिज के पास दो लोगों की लाश पड़ी होने की जानकारी मिली। कोतरा रोड पुलिस जब सोमवार तड़के मौके पर पहुंची तो वहां एक युवक व युवती की लाश कटी हुई पड़ी थी। दोनों की मौत ट्रेन के नीचे आने से हुई थी। मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिस को बताया कि मृत युवक पतरापाली निवासी चिरकू सतनामी का जीजा लगता है।
पुलिस उससे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। वहीं मृत युवती मृतक की पत्नी नहीं होने से उसकी पहचान भी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। दोनों मृतक शादीशुदा बताए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में ऐसी जानकारी आई है कि महिला उच्चभीठी क्षेत्र की रहने वाली है, उसके बच्चे भी हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है।
Published on:
15 Oct 2018 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
