1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी के मोबाइल को गिरवी रख खरीदा चिकन, दुकानदार सहित दो पकड़ाए

मोबाइल चोरी के दो मामलों में जीआरपी ने एक साथ किया खुलासा

2 min read
Google source verification
मोबाइल चोरी के दो मामलों में जीआरपी ने एक साथ किया खुलासा

मोबाइल चोरी के दो मामलों में जीआरपी ने एक साथ किया खुलासा

रायगढ़. मोबाइल चोरी के दो अलग अलग मामलों को रायगढ़ जीआरपी ने एक साथ खुलाया किया है। पहला मामला राजगांगपुर का है। जहां चोरी के मोबाइल को खपाने के लिए आरोपी ने उसे गिरवी रख कर १० किलो चिकन लिया।

चिकन सेंटर का मालिक भी करीब १५०० रुपए के चिकन के बजाए मोबाइल मिलते देख खुश हो गया। वहीं चोरी को मोबाइल को इस्तेमाल करने लगा। विवचेना के दौरान पुलिस ने राजगांगपुर के चिकन व्यवसायी के साथ बालाघाट के एक अन्य आरोपी को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ कर थाने ले आई हैँ। जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हावड़ा-मुबई रेल मार्ग पर चोरी हुए दो मोबाइल को खरीद कर इस्तेमाल करना दो युवकों को काफी महंगा पड़ा। रायगढ़ जीआरपी ने चोरी के इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है।

मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला राजगांगपुर का है। जहां चिकन व्यवसायी शहजाद आलम पिता मो. मोबिन २२ वर्ष की दुकान पर एक अंजान युवक आया। १० किलो चिकन के एवज में अपना मोबाइल गिरवी रख कर चला गया। दुकान व्यवसायी भी मोबाइल गिरवी की बात पर मन ही खुश होते हुए बगैर कोई जांच परख के चालू मोबाइल को रख लिया। इधर उक्त चोरी के मोबाइल को लेकर प्रार्थी द्वारा रायगढ़ जीआरपी में अपराध दर्ज किया जा चुका था।

वहंी जीआरपी द्वारा मोबाइल के लोकेशन व अन्य माध्यमों से खोजबीन कर रही थी। जिसके बाद चिकन व्यवसायी का नाम सामने आया। उसके बाद रायगढ़ पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर ले आई।


आजाद हिंद से पार किया था दूसरा मोबाइल
मोबाइल चोरी की दूसरा मामला आजाद हिंद एक्सप्रेस का है। जिसमे सफर कर रही मधुबाला शर्मा पति मनोज कुमार शर्मा का मोबाइल, रेल सफर के दौरान पार हो गया था। पीडि़ता की दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने बालाघाट निवासी जशवंत ध्रुवे फिता फगन सिंंह धु्रवे २१ वर्ष को गिरफ्तार किया है। जशवंत की माने तो उसने भी अंजान व्यक्ति से मोबाइल खरीदा था। पर उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो मोबाइल चोरी का था। जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।