24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों को बड़ी राहत…इस दिन से हिमगीर स्टेशन में दो ट्रेनों का होगा ठहराव, रेलवे प्रशासन ने जारी किया आदेश

Raigarh News: लगातार यात्री ट्रेनों की स्टापेज की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा हिमगीर स्टेशन में दो ट्रेनों का पांच दिसंबर से ठहराव देने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
Two trains will stop at Himgir station from December 5 Raigarh

हिमगीर स्टेशन में दो ट्रेनों का होगा ठहराव

रायगढ़। Chhattisgarh News: लगातार यात्री ट्रेनों की स्टापेज की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा हिमगीर स्टेशन में दो ट्रेनों का पांच दिसंबर से ठहराव देने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के यहां रुकने से लोकल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के पहले हिमगीर स्टेशन में टाटानगर-इतवारी व बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर की स्टापेज थी, लेकिन कोविड के समय में इन दोनों ट्रेनों को एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाने लगा था, तब से इन ट्रेनों का स्टापेज हिमगीर स्टेशन में बंद हो गया था, जिसको लेकर स्थानीय लोगों तो लंबे समय से ठहराव की मांग कर रहे थे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था इन ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिससे रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के हिमगीर स्टेशन में 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18113/ 18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा 05 दिसम्बर से दी जा रही है।

यह भी पढ़े: हैवानियत की हदें पार...लोहे के रॉड से सहकर्मी की कर दी हत्या, फिर नाले में फेंकी लाश, मचा हड़कंप

इन दोनों ट्रेनों के ठहराव शुरू होने से यहाँ के यात्रियों को टाटानगर, बिलासपुर, रायपुर एवं इतवारी जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी रेल यातायात की सुविधा मिलने लगेगी, जिससे काफी राहत मिलेगी। ऐसे में गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, हिमगीर स्टेशन 15.34 बजे पहुंचेगी तथा 15.36 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, हिमगीर स्टेशन 11.39 बजे पहुंचेगी तथा 11.41 बजे रवाना होगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, हिमगीर स्टेशन 02.55 बजे पहुंचेगी तथा 02.57 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, हिमगीर स्टेशन 21.47 बजे पहुंचेगी तथा 21.49 बजे रवाना होगी।

पूर्व में हुआ था आंदेालन

इस संबंध में स्थानीय लोगों की मानें तो इन दोनों ट्रेनों के स्टापेज को लेकर रेलवे प्रशासन को कई बार पत्राचार भी किया गया था, लेकिन इसके बाद भी चालू नहीं हो सका था, जिसको लेकर रेल रोको आंदेालन किया गया था, जिसके बाद आश्वासन दिया गया था कि बहुत जल्द ठहराव दी जाएगी, जिससे अब जाकर पांच दिसंबर से ठहराव चालू किया जा रहा है। जिससे लोकल यात्रियों को अब काफी सहुलियत मिलेगी।

यह भी पढ़े: अधिक शोरगुल से बीमार, बुजुर्ग, छात्रों सहित आम लोगों अब राहत, जारी हुआ यह आदेश...