12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, जांच शुरू

CG News: बीती रात रायगढ़-खरसिया एनएच-49 पर अज्ञात भारी वाहन ने दो बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, जांच शुरू

Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, जांच शुरू

रायगढ़। CG News: बीती रात रायगढ़-खरसिया एनएच-49 पर अज्ञात भारी वाहन ने दो बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों का शव खरसिया अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया था, जहां शुक्रवार पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें: Diwali 2023: धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, खरीदी के लिए लगी भीड़

जानकारी के अनुसार गुरूवार देर शाम लगभग सवा 7 बजे नेशनल हाईवे 49 के पर खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुनकुनी स्थित वेदांता साइडिंग के गेट नंबर 2 के सामने एक भारी वाहन ने केटीएम सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मारकर उसी रफ्तार से आगे निकल गई। इस घटना में जहां केटीएम वाहन के परखच्चे उड़ गए तो वहीं बाइक में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG News: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी मुश्किल, ट्रेनों में बढ़ गई भीड़

घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भीड़ गई और लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तत्काल दोनों युवकों को खरसिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जिससे उसके शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के बडे़ जामपाली निवासी गंगाराम नगेसिया पिता भरतलाल नगेसिया (19 वर्ष) व भरत कुमार राठिया पिता छोटू राठिया (19 वर्ष) हैं, ये दोनों युवक खरसिया गए थे जहां से शाम करीब सात बजे दोनों युवक घर लौट रहे थे, इसी दौरान अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दिया, ऐसे में शुक्रवार को सुबह खरसिया पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश चल रही है, लेकिन अभी तक वाहन चालक का सुराग नहीं मिल सका है। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: भाजपा, कांग्रेस की T20 मे जनता एम्पायर

हादसों का मार्ग बना एनएच-49

रायगढ़-खरसिया एनएच जब से शुरू हुआ है, तब से इस मार्ग में आए दिन हादसा हो रहा है। इससे किसी की मौके पर ही मौत हो जाती है तो कोई अस्पताल के बेड पर महिनों उपचार के बाद दम तोड़ दे रहा है। वहीं लोगों की मानें तो इस मार्ग में चलने वाली वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसके बाद भी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। साथ ही इस मार्ग के किनारे कई बार भारी वाहन भी खडे़ रहते हैं, जिससे रात के अंधेरे में वाहन चालक टकरा कर घायल हो जाते हैं।