
Raigarh Accident News: एमएसपी प्लांट में काम करने के लिए दो कर्मचारी बाइक से जा रहे थे। इस दौरान गेट के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार से आ रही हाइड्रा ने इनको अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगमा मचाया। जिससे पुलिस की समझाईश पर मामला शांत हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मनुआपाली निवासी गजानंद प्रधान पिता हेमसागर प्रधान (51 वर्ष) जामगां स्थित एमएसपी प्लांट में इलेक्ट्रिशियन के पद पर पदस्थ था। ऐसे में रोज की तरह मंगलवार को भी सुबह 8 बजे के शिट में काम करने के लिए अपने साथी संयासी यादव के बाइक क्रमांक सीजी 13 एफ 7155 में पीछे बैठकर प्लांट जा रहा था। इस दौरान सुबह करीब 8 बजे दोनों कर्मचारी जैसे ही प्लांट के गेट पर पहुंचने वाले ही थे कि पीछे से तेज रतार में आ रही हाईड्रा क्रमांक सीजी-13 ए डब्ल्यू 8377 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कर्मचारियों की बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया।
इससे गजानंद प्रधान मौके पर ही गिर गया और संयासी यादव बाइक सहित कुछ दूर गिरा, ऐसे में गजानंद प्रधान को गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही सन्याशी यादव को भी गंभीर चोट आई है। वहीं घटना को देख आसपास के मौजूद लोग व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना प्लांट के अधिकारियों को देते हुए दोनों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जिससे संयाशी यादव को उपचार जारी है, वहीं गजानंद के शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया है। साथ ही घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मर्ग कायम करते हुए हाइड्रा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। साथ ही परिजनों के अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार सहित गांव के बड़ी संया में लोग एमएसपी प्लांट पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान तपती धूप में गेट के सामने घंटों आंदोलन चला, इस दौरान ग्रामीणों की मांग थी मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए, साथ ही घायल संयाशी यादव का बेहतर उपचार हो और आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस के काफी समझाईश के बाद आश्वासन मिला कि कंपनी की ओर से नियमानुसार कार्रवाई कर मुआवजा दिया जाएगा, इसके बाद मामला शांत हुआ।
Published on:
01 May 2024 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
