
जानलेवा साबित हो रहा यह अंधा मोड़, अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत
रायगढ़। CG News: घरघोड़ा मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं हो पाने के कारण लोग सुरक्षित यात्रा के लिए हमीरपुर-पालीघाट सड़क उपयोग कर रहे हैं। इन दिनों इस मार्ग में भारी वाहनों के अलावा छोटे वाहन चालक भी आवागमन कर रहे है, लेकिन घाट व जंगलों के बीच से निकले इस मार्ग में कई जगह अंधा मोड़ भी है, जहां जरा सी लापरवाही होती है तो वाहन सीधे सड़क से नीचे उतर जा रही है, जिससे कई बार लोगों के जान पर भी बन आती है।
इन दिनों रायगढ़ के चक्रधर नगर मार्ग से होकर तमनार को जोड़ने वाली हमीरपुर-पालीघाट मार्ग में बने घाट दुर्घटना का सबब बन चुका है। जहां आए दिन सड़क हादसे खतरनाक मोड़ के कारण हो रही है, लेकिन अन्य मार्गो की स्थिति खराब होने के कारण लोग इस मार्ग का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। वहीं राहगीरों की मानें तो रायगढ़ से घरघोड़ा मार्ग की स्थिति अभी तक सुधर नहीं पाई है, जिससे भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहन चालक भी हमीरपुर-पालीघाट होते हुए तमनार से घरघोड़ा निकल रहे हैं। हालांकि इस मार्ग से जाने में समय ज्यादा लगता है, लेकिन सड़क अच्छी होने के कारण पता नहीं चलता, जिसके चलते इस मार्ग का उपयोग ज्यादा हो रहा है।
साथ ही यह मार्ग जंगल से होकर गुजरने के कारण इसमें कई जगह अंधा मोड़ बना हुआ है, साथ ही कई जगह घाट भी आता है। ऐसे में अगर वाहन चालक तेज गति से वाहन को लेकर जाते हैं तो अक्सर मोड़ के पास पहुंचते ही हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में इस मार्ग का मोड़ ब्लैक स्पाट बन गया है। साथ ही इस मार्ग पर छोटे वाहन चालक भी आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं, क्योंकि इस मार्ग में दिन-रात भारी वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है और इन वाहनों में अधिक लोड होने के कारण चालक भी तेज गति से घाट में चढ़ाते हैं जो मोड़ के पास पहुंचते ही गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाते और आगे जाकर हादसे का शिकार हो जाते हैं।
मुख्य मार्ग बनी पालीघाट सड़क
रायगढ़ जिले की अधिकांश मुख्य मार्ग की स्थिति जर्जर हो गई है। जिसमें रायगढ़ से घरघोड़ा, खरसिया से छाल धरमजयगढ़ कापू तक कि सड़क प्रमुख तौर पर शामिल है। इन सड़कों से आवागमन करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में वाहन चालक घरघोड़ा आने-जाने के लिए पालीघाट-हमीरपुर सड़क का उपयोग कर रहे है। साथ ही यह सड़क आमजन के लिए प्रमुख सड़क बन गई, लेकिन इस मार्ग में घाट व ब्लैक स्पॉट होने के कारण वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।
भारी वाहन भी भरते हैं फर्राटे
रायगढ़ से पूंजीपथरा मार्ग में काफी उद्योग है, जिसमे भारी वाहनों की हमेशा रेलमपेल लगी रहती है। जिसके चलते यह मार्ग काफी खराब हो चुका है। साथ ही खराब सड़क के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली भारी वाहनों में हमेशा टूट-फट के साथ ब्रेकडाउन की समस्या होती है। जिसके चलते जाम का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में पालीघाट मार्ग राहगीरों के लिए सहज मार्ग बन चुका है, लेकिन तमनार माइंस व प्लांट में आने जाने वाले भारी वाहन भी इसी मार्ग का उपयोग कर रहे है। जिसमे अंधे मोड़ में भी तेज गति से चल रही भारी वाहनों के चलते हमेशा हादसे होते रहते हैं।
Published on:
15 Nov 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
