
रेरा के निर्देशों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे कालोनाइजर, मुख्य गेट में पूरी जानकारी उल्लेख करने का है निर्देश
रायगढ़. रेरा ने कालोनियों के सभी चालू प्रोजेक्ट के साथ ही साथ नए प्रोजेक्ट में कालोनी से संबंधित पूरी जानकारी चस्पा करने के लिए निर्देश दिया है, लेकिन एक भी कालोनियों ने इसका पालन अब तक नहीं किया है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को कालोनियों से संबंधित जानकारी के लिए मजबूरन प्रमोटर्स या फिर एजेंट के पास जाना पड़ रहा है।
रेरा ने करीब पखवाड़े भर पूर्व वेबसाईट में एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जितने भी प्रोजेक्ट रेरा में पंजीयन हैं या फिर नहीं है सभी में कालोनी के मुख्य द्वार गेट के समीप और एक ऐसा जगह जहां लोगों की नजर पड़े वहां बोर्ड लगवाना है जिसमें कालोनी से संबंधित ले आउट व कालोनी विकास की अनुमति के अलावा रेरा पंजीयन नंबर का उल्लेख किया जाना है। इसके अलावा कालोनी की पूरी जानकारी, लेकिन जिले में देखा जाए तो न तो पुराने कालोनियों में इसका पालन किया जा रहा है न ही चालू प्रोजेक्ट में इसका पालन किया जा रहा है। कालोनियों के बाहर बोर्ड में बस इतना ही नोटिस चस्पा किया गया है कि कालोनी कैसी होगी उसका फोटो और बुकिंग के लिए संपर्क नंबर का उल्लेख किया गया है।
Read More : धान खरीदी में अब कुछ दिन ही शेष, बारदाना के इंतजार में इतनी समितियां, तैयारियां भी अधूरी
कौन करेगा मॉनिटरिंग व कार्रवाई
रेरा ने निर्देश तो जारी कर दिया लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। इसको लेकर मॉनिटरिंग कौन करेगा और निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई कौन करेगा इस बारे में कोई स्पष्ट गाइडलाईन नहीं हैं।
Published on:
21 Oct 2018 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
