
रायगढ़. विभागीय अधिकारियों की मनमानी व बिलासपुर आए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से लोको पायलट को नहीं मिलने देने का असर, जीएम के रायगढ़ दौरा पर पड़ सकता है। नाराज लोको पायलट अब जीएम से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखने की तैयारी में हैं। सुबह 10 बजे के बाद से ही लोको पायलटों का जत्था, लॉबी के बाहर एकत्रित्र होना शुरू कर देगा। इस बात की पुष्टि ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के पदाधिकारी भी कर रहे हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम सुनील कुमार सोईन का रायगढ़ दौरा, गुरुवार को होना है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली है। पर अंतिम चरणों में लोको पायलटों की नाराजगी, बिलासपुर डिवीजन से लेकर रायगढ़ रेल अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोको पायलट की स्थानीय शाखा ने रेल अधिकारियों के मनमाने रवैया, सुविधाओं में कटौती, रेस्ट सहित कई अन्य मामलों पर अब जीएम से दो टूक बात करने के मूड में हैं। हलांकि इसकी सुगबुगाहट मंगलवार को मिलनी शुरू हो गई थी। पर बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के पदाधिकारी इस बात की पुष्टि भी कर रहे हैं।
दो घंंटा रहेंगे जीएम
गुरुवार को जीएम के दौरे को लेकर मिनट टू मिनट का रूट चार्ट आ गया है। जीएम सोईन, रायगढ़ होते हुए ब्रजराजनगर जाएंगे। जहां से निरीक्षण करते हुए सुबह ११.२५ में चक्रधर नगर, रेल फाटक पहुंचेंगे। जहां निरीक्षण करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
1100 लोगों ने किया हस्ताक्षर
मौजूदा रेल सुविधाओं से अंसुतष्ट 1100 लोग, स्पष्टीकरण अभियान का हिस्सा बने। वहीं हस्ताक्षर अभियान के इस कॉपी को जीएम के रायगढ़ दौरे के क्रम में सौंपने की तैयारी हैं। कांग्रेसी नेता अनिल अग्रवाल द्वारा एसईसीआर जीएम सुनील सिंह सोईन के गुरुवार को रायगढ़ दौरे से ठीक पहले एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मंगलवार को शहर में जबकि बुधवार को रेलवे स्टेशन के बाहर रेल यात्रियों से रायगढ़ में आधी अधूरी रेल सुविधाओं को लेकर हस्ताक्षर कराया गया। बुधवार की शाम तक करीब ११०० लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया है।
Published on:
12 Jan 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
