14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने बच्चों को भेज दिया बाहर, दरवाजा किया बंद फिर पति के साथ खेली खून की होली

- 108 से शाम करीब 6 बजे छत्रपाल को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया।

2 min read
Google source verification
पत्नी ने बच्चों को भेज दिया बाहर, दरवाजा किया बंद फिर पति के साथ खेली खून की होली

पत्नी ने बच्चों को भेज दिया बाहर, दरवाजा किया बंद फिर पति के साथ खेली खून की होली

रायगढ़. मामूली कहासुनी को लेकर एक पत्नी ने अपने पति पर गैंती से हमला कर दिया। जिससे पति की मौके पर मौत हो हो गई है। वहीं महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी निवासी छत्रपाल सिंह (40), पिता जगतपाल सिंह पिछले कुछ दिनों से जूटमिल क्षेत्र के ग्राम सराईभदर में किराए के मकान में रहकर पिकअप चलाने का काम करता था। इस दौरान छत्रपाल की पत्नी अपनी दो बहनों को भी अपने साथ रखी हुई थी, जो दोनों बहन होटल में काम करती थी। शनिवार को दोनों बहनें होटल में काम करने गई हुई थी। इस दौरान शाम करीब चार बजे छत्रपाल अपने घर पहुंचा तो इस दौरान उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ घर में थी।

Read More : बीच सड़क पर लकड़ी के चूल्हे से रोटी पकाकर कांग्रेस ने महंगाई के प्रति जताई नाराजगी

इसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच छत्रपाल की पत्नी सावित्री पारधी दोनों बच्चों को पानी लेने के लिए बाहर भेज दी। इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद करके घर में रखे गैंती से छत्रपाल पर जानलेवा हमला कर दी। इस दौरान छत्रपाल के सिर और पीठ में गंभीर चोट आई थी। जब कुछ देर बाद बच्चे घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था।

बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद सावित्री ने दरवाजा खोली तो छत्रपाल जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा था। इसके बाद छत्रपाल के 10 साल का लड़का अपने मोबाइल पर 108 को फोन करके घटना की सूचना दिया। जिसके बाद 108 से शाम करीब 6 बजे छत्रपाल को अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल से इसकी सूचना चौकी को दी गई। जिस पर जूटमिल पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर सावित्री को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शव को पीएम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया गया था। रविवार को पीएम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में जब जूटमिल पुलिस से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि आरोपी सावित्री को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। सावित्री ने किस कारण से अपने पति की हत्या की है। इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

हुआ था प्रेम विवाह
इस संबंध में जब छत्रपाल के छोटे भाई इंद्रपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छत्रपाल ने प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से ये सराईभदर में किराए के मकान में रहकर पिकअप चलाने का काम करता था। शनिवार को किस कारण से इनके बीच झगड़ा हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। वहीं बच्चों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पिछले एक-दो दिन से इनके बीच झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान शनिवार को शाम को सावित्री ने गैंती से छत्रपाल की हत्या कर दी है।