27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election News: चुनाव का दिलचस्प किस्सा… पति पर भारी रही पत्नी तो पिता से आगे निकला पुत्र

CG Election News: रायगढ़ जिले चारों विधानसभा में एक लैलूंगा में पत्नी पति पर भारी पड़ते हुए ज्यादा मत पाई।

2 min read
Google source verification
CG Election News: चुनाव का दिलचस्प किस्सा... पति पर भारी रही पत्नी तो पिता से आगे निकला पुत्र

CG Election News: चुनाव का दिलचस्प किस्सा... पति पर भारी रही पत्नी तो पिता से आगे निकला पुत्र

चूडामणि साहू। रायगढ़ । CG Election News: रायगढ़ जिले चारों विधानसभा में एक लैलूंगा में पत्नी पति पर भारी पड़ते हुए ज्यादा मत पाई। वहीं दो विधानसभा में वोट पाने के मामले में पुत्र पिता से आगे निकल गए। वहीं एक विधानसभा रायगढ़ में पिता से कम वोट पाकर पुत्र ने जीत दर्ज की। लैलूंगा विस में भाजपा ने वर्ष 2008 में सत्यानंद राठिया को टिकट दिया था। तब उन्हें 48 हजार 26 मत मिले और वे कांग्रेस प्रत्याशी से हार गए। इसके बाद भाजपा ने वर्ष 2013 के चुनाव में सत्यानंद की पत्नी सुनीति राठिया को उम्मीदवार बनाया।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : साहू समाज के तीन बड़े नेता कांग्रेस में हुए शामिल, मंत्री अकबर ने दिलाई सदस्यता

सुनीति राठिया को 75093 मत मिले और उसने जीत दर्ज की। 2018 के चुनाव में सीटिंग विधायक को ड्राप करते हुए फिर से भाजपा ने सत्यानंद राठिया को टिकट दिया। इस बार भी सत्यानंद राठिया को 57 हजार 287 मत मिले, जो सुनीति राठिया से कम ही थे। 2008 धरमजयगढ़ विस में कांग्रेस ने चनेशराम राठिया को टिकट दिया था। तब उन्हें 49 हजार 68 मत मिले।

यह भी पढ़ें: कुदूरमाल के समीप स्थित नहर में मिली युवक की लाश, तीन संदेहियों से हो रही पूूछताछ,फैली सनसनी

इससे पहले करीब चार विस चुनाव में धरमजयगढ़ विधानसभा से चनेशराम राठिया को ही टिकट दिया जा रहा था और वे जीतते हुए आ रहे थे, लेकिन 2028 में वे भाजपा प्रत्याशी से हार गए। इसके बाद 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने चनेशराम के बेटे लालजीत सिंह राठिया को टिकट दिया। लालजीत राठिया को 79 हजार 276 मत मिले और उन्होंने जीत दर्ज की। वर्ष 2018 में भी पार्टी ने लालजीत सिंह राठिया को टिकट दिया। इस समय लालजीत ने पिछली बार की अपेक्षा 95 हजार 173 मत प्राप्त किया, जो पिछले विधानसभा चुनाव से अधिक था।

यह भी पढ़ें: बस्तर की अनूठी परंपरा : यहां देवी-देवता कतार में लगकर लेते हैं राशन

दूसरी बार में घट गए मत

खरसिया विधानसभा में वर्ष 2008 में कांग्रेस ने नंदकुमार पटेल को टिकट दिया था। तब उन्हें 81 हजार 497 मत मिले थे और वे जीत गए। उनके आकस्मिक निधन के बाद 2013 में कांग्रेस ने नंदकुमार के पुत्र उमेश पटेल को टिकट दिया। वह 95 हजार 470 मत प्राप्त कर विधायक निर्वाचित हुए। वहीं वर्ष 2018 में भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया। इस समय वे 93 हजार 794 मत प्राप्त किए। हालांकि पिछली बार की तुलना में उन्हें कम मत मिले, फिर भी जीत गए।

यह भी पढ़ें: cg election 2023 : टिकट मिलने की जानकारी हुई तो दौड़तेे-भागते नामांकन फार्म लेने पहुंचे BJP प्रत्याशी

कम मत पाकर जीते

रायगढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने वर्ष 2008 में शक्राजीत नायक को प्रत्याशी बनाया। इस समय शक्राजीत नायक को 72 हजार 54 मत मिले और वे चुनाव जीते। वर्ष 2013 में कांग्रेस ने शक्राजीत नायक को फिर से प्रत्याशी बनाया। इस बार शक्राजीत नायक को 70 हजार 453 मत मिले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने शक्राजीत नायक के बेटे प्रकाश नायक को उम्मीदार घोषित किया। चुनाव में प्रकाश नायक को 69 हजार 62 मत मिले और वे जीत गए। इस समय भाजपा से रोशन लाल अग्रवाल को 54 हजार 482 मत मिला तो भाजपा से बागी होकर चुनावी मैदान में पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को 42 हजार 914 मत मिले थे।