
सफर के दौरान गर्भवती महिला को प्रसर पीड़ा , चलती ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म
Raigarh Breaking News : ट्रेन में सफर के दौरान गर्भवती महिला को अचानक लेबर पेन होना शुरू हो गया है और ट्रेन रायगढ़ पहुंचने से पहले ही बागी में ही एक नवजात को जन्म दिया है, जिसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने जच्च-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया है।
गर्भवती महिला को लेबर पेन होने लगा
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के पश्चिमी सिंहघुम क्षेत्र अंतर्गत मामुरगांव निवासी सरिता गोप पति मनोज गोप (35 वर्ष) इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस के बोगी नंबर एस-1 के सीट नंबर 52 में बैठ कर अपने गांव झारखंड जा रहे थे, इस दौरान शनिवार को जब ट्रेन बिलासपुर से छुटी तब सरिता गोप को लेबर पेन होने लगा,(Raigarh Breaking News) इस दौरान उसके परिजन किसी तरह ट्रेन में उसे संभाले, लेकिन रायगढ़ पहुंचने से पहले ही बोगी में उसकी डिलिवरी होने की स्थिति निर्मित हो गई।
मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती
ऐसे में परिजन व अन्य यात्रियों की मदद से महिला ने बोगी में ही एक नवजात को जन्म दी, इस दौरान परिजनों द्वारा इसकी सूचना टीटीई को दिया जिससे टीटीई ने स्टेशन मास्टर को दिया गया, जिसके बाद ट्रेन जैसे ही(CG Breaking News) शाम करीब 5.20 बजे रायगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो जीआरपी व आरपीएफ के महिला आरक्षक व अन्य जवानों ने मौके पर पहुंच कर जच्चा-बच्चा को ट्रेन से उतारा और उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। (CG News Update) जहां डाक्टरों द्वारा जांच किए जाने पर दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
Published on:
28 May 2023 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
