
CG Election 2023: लोकतंत्र में हमारा भी योगदान... पहली बार मतदान को लेकर उत्साहित हैं युवा
रायगढ़। CG Election 2023: युवाओं पहली बार मतदान किए जाने को लेकर तो उत्साह था ही वहीं वे प्रत्याशियों को लेकर भी अपनी राय बेबाकी से रखी। उन्हें ऐसा प्रत्याशी नहीं चाहिए जो जनहित में कार्य न करें। ये युवा ऐसा प्रत्याशी के चयन के लिए आतुर दिखे जो विकास के साथ पर्यावरण, रोजगार महिला सुरक्षा व अन्य विषयों को लेकर भी गंभीर रहे। विधानसभा चुनाव में युवा निर्णायक वोटर हैंं।
पहली बार मतदान करने वाले नए मतदाताओं की संख्या 34 हजार 914 है तो 20 से 29 वर्ष वाले मतदाताओं की संख्या 1 लाख 98 हजार 395 है। वहीं 30 से 39 वर्ष वाले मतदाताओं की संख्या दो लाख 40 हजार के करीब है। युवाओं में मतदान को लेकर जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह है।
युवाओं का कहना है कि रायगढ़ जिला औद्योगिक क्षेत्र है। यहां खनिज संपदा भी भरपूर है। जिस तरीके से यहां औद्योगिक विकास हुआ है उन उद्योगों की मांग के अनुरूप यहां तकनीकी शिक्षा का भी विकास करना चाहिए। ताकि यहां के उद्योगों में यहां के लोगों को आसानी से रोजगार मिल सके। युवाओं का यह भी कहना था कि विकास के लिए उद्योग आवश्यक है, लेकिन विनाश की शर्त पर नहीं होना चाहिए। बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाया जाना आवश्यक है।
पहली बार मतदान किया जाएगा। अब से हम भी लोकतंत्र के हिस्से में शामिल हो गए हैं। इस बार के चुनाव में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाएंगे। वहीं दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
नारायण डनसेना, आईटीआई, छात्र
चुनाव में अच्छा प्रत्याशी चुनना हमारा दायित्व है। जिसके पास समाज के लिए, विद्यार्थियों के लिए व अन्य वर्ग के लिए अच्छे विजन हो, ताकि इसका लाभ मिल कर वर्ग को मिल सके।
ओमप्रकाश यादव, आईटीआई, छात्र
हम शिक्षित प्रत्याशी को ही इस बार के चुनाव में मतदान करेंगे, ताकि जितने के बाद छात्रों को अच्छे मार्गदशन दे सके ताकि वह केरियर बनाने में सहुलियत हो।
शिवनाथ कुमार, आईटीआई, छात्र
अगले साल सेमेस्टर पूरा हो जाएगी। इसके बाद रोजगार की चाहिए, ऐसे में जो रोजगार देगा उसी को प्राथमिकता दी जाएगी। रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़े।
देवेश कुमार, आईटीआई, छात्र
इस बार के चुनाव में बढ़ चढक़र भाग लेंगे, ताकि अच्छे सरकार बने और युवाओं के बारे में सोचें, क्योंकि हर युवा चाहता है कि उसे अच्छे जॉब मिले।
हेेमेश कुमार, आईटीआई, छात्र
जिले में बेरोजगारी बहुत है। इस बात की गवाही रोजगार कार्यालय के आंकड़ेे देते हैं। औद्योगिक जिला होने के बाद भी जिले में बेरोजगार कम नहीं हो रहे। ऐसा प्रत्याशी जीते जो इस दिशा में भी सोंचे।
कमल राव, आईटीआई, छात्र
औद्योगिक जिले होने के कारण यहां प्रदूषण की समस्या भी है। हमें ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो विकास के बारें में तो सोचे लेकिर उसके दूसरे पक्ष पर्यावरण को लेकर भी ध्यान दें।
टिकेश्वर यादव, आईटीआई, छात्र
Published on:
28 Oct 2023 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
