6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के झगड़े में मंझले भाई ने छोटे को पटिया से मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Raipur Murder Case: बड़े भाई ने सरस्वती नगर थाने में जाकर मंझले भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime News

Raipur Crime News: शहर के कोटा क्षेत्र में देर रात मामूली विवाद में मंझले भाई ने अपने छोटे भाई की पटिया मारकर हत्या कर दी। बड़े भाई ने दोनों भाईयों के बीच बचाव कर छोटे भाई के जख्मों पर घरेलू इलाज कर रात को कमरे में सुला दिया था। सुबह उठकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: गिलास, ऑटो रिक्शा, खटिया, गैस सिलेण्डर, कड़ाही…. ये चुनाव चिन्ह हैं या घर बसाने का सामान?

बड़े भाई ने सरस्वती नगर थाने में जाकर मंझले भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सरस्वती नगर थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि मंगलवार सुबह कोटेश्वर शिव मंदिर के पास कोटा निवासी मनोज क्षीरसागर ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके छोटे भाई नीरज क्षीरसागर को उसके मंझले भाई अजय क्षीरसागर ने सोमवार रात करीब 10 बजे घरेलू बात को लेकर विवाद किया। इस दौरान हत्या करने की नीयत से लकड़ी के पटिया से उसके सिर में चोट पहुंचाया है, उस घाव पर मनोज क्षीरसागर ने घरेलू इलाज कर मृतक नीरज को कमरे में सुला दिया। सुबह चेक करने पर उसके छोटे भाई नीरज की मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Modi In Ambikapur: मोदी का रिपीट अटैक - कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप