
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस की टीम ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार (Photo Patrika
Cyber Fraud: साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस की टीम ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर ठगों के लिए खोले गए म्यूल बैंक खातों का संचालन करते थे। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने, साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने, रकम को इधर-उधर करने में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें उत्तरप्रदेश के ग्राम अरेल निवासी देवेंद्र शर्मा, रायपुर के कोटा भवानी नगर निवासी सनी सोनी, दलदलसिवनी मोवा निवासी राकेश साहू, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्ढू निवासी राजेंद्र पिता मानिकपुरम, तूता के भानुप्रताप सेन, मौदहापारा के कल्लू गैरेज निवासी अब्दुल कलाम, गुढ़ियारी के कुंदरापारा निवासी रितेश निर्मलकर, तिल्दा के बजरंगचौक निवासी ऋतिक शर्मा और बज्जू शर्मा शामिल हैं।
आरोपी जगह बदल बदल कर म्यूल बैंक खातों को खुद ऑपरेट करते थे। ठगी की राशि को इधर-उधर करते थे। म्यूल बैंक खातों से संबंधित प्रकरण सिविल लाइन थाने में दर्ज है। इसकी जांच साइबर रेंज थाना की टीम कर रही है। इस मामले में अब तक 200 से अधिक आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें बैंक खाता खुलवाने वाले से लेकर सिम खरीदने, बैंककर्मी आदि शामिल हैं।
Updated on:
22 May 2025 10:32 am
Published on:
22 May 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
