27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Virus in CG: रायपुर में कोरोना के 10 नए मरीज, बढ़ जा रहा खतरा..

Corona Virus in CG: रायपुर में कोरोना का खतरा बढने लगा है। गुरुवार को 11 नए मरीजों में 10 रायपुर के हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 77 रायपुर जिले के हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Corona Virus in CG: रायपुर में कोरोना के 10 नए मरीज(photo-unsplash)

Corona Virus in CG: रायपुर में कोरोना के 10 नए मरीज(photo-unsplash)

Corona Virus in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना का खतरा बढने लगा है। गुरुवार को 11 नए मरीजों में 10 रायपुर के हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 77 रायपुर जिले के हो गए हैं। एक मरीज बिलासपुर का है। अच्छी बात ये है कि कुल 149 मरीजों में 94 स्वस्थ हो चुके हैं। 55 एक्टिव केस हैं। इनमें 43 होम आइसोलेशन में है। 11 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड व एक का आईसीयू में चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Corona Virus in CG: रायपुर में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज, रहें सावधान…

Corona Virus in CG: मरीजों की संख्या पहुंची 149

छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में कोरोना पांव पसार रहा है। राजधानी व बड़ा शहर होने के कारण यहां के लोग ट्रेवल करते हैं। इससे संक्रमण होने का रिस्क बढ़ जाता है। जो मरीज मिल रहे हैं, उनमें कई की ट्रेवल हिस्ट्री है। इसलिए बस, ट्रेन या फ्लाइट में यात्रा करते समय मॉस्क लगाना जरूरी है। यही नहीं हाथों को सेनेटाइजेशन करना भी जरूरी है।

स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही सभी अस्पताल स्टाफ के लिए मॉस्क लगाना अनिवार्य किया है। हालांकि आंबेडकर समेत अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में ज्यादातर स्टाफ मॉस्क नहीं लगा रहे हैं। कई निजी अस्पताल मरीजों के इलाज से दूरी बनाए हुए हैं। आंबेडकर में रेस्पिरेटरी विभाग के एचओडी डॉ. आरके पंडा का कहना है कि मरीज अभी आते रहेंगे। मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण अभी सामान्य फ्लू का भी सीजन है।

इसलिए लोग कंफ्यूज होने के बजाय सांस में तकलीफ होने के साथ बुखार व खांसी होने पर कोरोना की जांच करवाएं। जरूरी सावधानी बरतकर कोरोना से बचा जा सकता है। यही सबसे अच्छा उपाय भी है।