
रायपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहरवासियों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए नगर निगम के सभी जोनों के अमले द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को निगम अमले ने रायपुरा चौक, कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक, आमनाका चौक, आमापारा चौक, फाफाडीह चौक, भनपुरी चौक, तेलीबांधा चौक, पचपेड़ी नाका चौक पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाया। इस दौरान कुछ लोग बचने के लिए दूसरे रास्ते का सहारा ले रहे थे।
पिछले सप्ताह नगर निगम अमले ने 177 लोगों पर नियमों को तोड़ने पर 12330 रुपए का जुर्माना किया था। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय ने बताया कि कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार सभी 10 जोनों के नगर निवेश, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग की टीमों द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर जोन स्तर पर जोन के बाजारों में कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए निरंतर मास्क नहीं लगाने वाले, सामाजिक दूरी नियम तोडऩे वाले लोगों व दुकानदारों पर जुर्माना कर कड़ी हिदायत दी जा रही है।
Published on:
30 Nov 2020 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
