
पूरे नहीं होंगे बैंक से जुड़े काम, कल से 3 दिन लगातार रहेंगे बंद, मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
रायपुर . यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान और शीर्ष बैंकिंग प्रबंधन के साथ बैंक यूनियनों की बैठक विफल होने के बाद 31 जनवरी और 1 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल जारी रहेगी। वेज रिवीजन आदि मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का एलान किया गया है। लगातार दो दिन बैंक हड़ताल और 2 फरवरी को रविवार साप्ताहिक अवकाश की वजह से तीन दिन बैंक बंद रहेंगे, जो कि सीधे सोमवार को खुलेगा।
छत्तीसगढ़ बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सहित कुछ प्राइवेट बैंकों के साथ प्रदेश में 1500 से अधिक शाखाओं में कामकाज नहीं होगा, वहीं 12 हजार से अधिक बैंक अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल में रहेंगे। इस हड़ताल को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने समर्थन दिया है, जिसमें कुल 9 बैंकिंग यूनियन जिसमें से 4 ऑफिसर्स यूनियन और 5 क्लेरिकल सब-अवार्ड स्टॉफ शामिल हैं।
होली के बाद 11, 12 और 13 मार्च फिर बंद
होली के ठीक दूसरे दिन 10 मार्च के बाद 11, 12 और 13 मार्च को लगातार दिन बैंक हड़ताल रहेगा। 14 मार्च को दूसरा शनिवार और 15 मार्च को रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह बैंक बंद रहेंगे। इस तरह वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में बैंकों में लगातार एक हफ्ते तक ताले लटके रहेंगे। इसके बाद मांगें पूरी नहीं हुई तो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
30 Jan 2020 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
