
Road Accident: रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक सड़क हादसे का मामला सामने। इस सड़क हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है। फगुरम पुलिस चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम तौलीपाली की घटना है जहां 8 फरवरी के रात्रि में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत।
बता दें कि जानकारी के अनुसार झाराडीह निवासी गणेश सिदार उम्र 28 वर्ष रणजीत सिंह सिदार उम्र 35 वर्ष दोनों युवक मोटर साइकिल से मां चंद्रहासिनी देवी मंदिर दर्शन करने के लिए चंद्रपुर गए हुए थे। 8 फरवरी के रात को वापस घर आ रहे थे कि जैसे ही ग्राम तौलीपाली पहुंचे की रात के 11:30 बजे के करीब अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को अपने चपेट में ले लिया।
वही परिजन आज 9 फरवरी को शव को लेकर सुबह 10:00 बजे से भदरी चौक में मुआवजे की मांग को लेकर बैठे हुए थे घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल फ़गुरम चौकी प्रभारी वीरेन्द्र मनहर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। परिवार वालों को समझाइश दी गई वहीं अधिकारियों की समझाइश पर परिजन मान गए और दोनों परिवार के परिजनों को 25 25 हजार की सहायता राशि दी गई।
Published on:
09 Feb 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
