CG News: गुरुवार को आटो सीजी 07 सीए 2164 में अलग-अलग बोरियों में चावल भरा था। जब खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उसे पकड़ा तो उन्हें संदेही पीडीएस चावल मिला। गाड़ी और चावल की जब्ती बनाकर पुलगांव थाना में खड़ी करा दिया। फूड इंस्पेक्टर रेणु जागड़े ने बताया कि नान को इसकी सूचना दी गई। नान से तकनीशियन अधिकारी अर्चना परगनिया और भारती साहू मौके पर पहुंचे। चावल का सैंपल लिया। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रेणु जागड़े ने बताया कि गाड़ी के साथ चालक सनद यादव पकड़ाया। उससे पूछताछ की गई। उसने बताया कि सेक्टर-9 स्थित शुभम जैन की दुकान से 20 कट्टा चावल को लोड किया। उसे लेकर अंडा रोड कोनारी मोड़ पर मीनाक्षी राइसमिल में छोड़ने के लिए ले जा रहा था।
चार महीने पहले करही चौक पर मालवाहक सीजी 07 को पकड़ा गया है। उसमें 12 क्विंटल पीडीएस चावल भरा था। इसमें एफआर मिश्रित चावल की पुष्टि हुई, लेकिन खाद्य विभाग ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। पूर्व में इस गाड़ी को खाद्य विभाग ने पीडीएस चावल के साथ पकड़ा था। बैंक की गारंटी पर छोड़ा था। एक माह बाद फिर से वही गाड़ी दोबारा पीडीएस चावल की कालाबाजारी करते पकड़ा गई, जो आज तक खड़ी है।
Updated on:
14 Jun 2025 01:38 pm
Published on:
14 Jun 2025 01:37 pm