
21 इंजीनियरों का तबादला, कई की नहीं हिली कुर्सी, चल रही हाईकोर्ट जाने की तैयारी
Chhattisgarh news: रायपुर। राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग में पदस्थ दो एसई, तीन ईई समेत 21 इंजीनियरों का तबादला किया है। यह आदेश विभाग के अवर सचिव केके भूआर्य ने जारी किया है।
वहीं ऐसे अधिकारी जो राज्य स्थापना के बाद से रायपुर में जमे हुए हैं, उनका नाम इस सूची में शामिल नहीं है। ऐसे अधिकारियों की संख्या दर्जन भर से ज्यादा हैं। रायपुर के डिवीजन-1 में कुछ सब इंजीनियर से एसडीओ रैंक तक पहुंच गए हैं। जो एसडीओ थे वे अब ईई रैंक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इनमें से कई अधिकारियों की शिकायत विभाग तक पहुंच चुकी हैं। इसके बाद भी उन्हें राजधानी से हिलाने की हिम्मत अधिकारियों ने नहीं की। पीडब्लूडी के 21 अधिकारियों का तबादला हुआ है।
हाईकोर्ट जाने की तैयारी
अहम बात यह है कि जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें से कई सिर्फ एक साल से ही रायपुर में हैं। अब उनमें से कुछ लोग इस तबादला के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले बीते साल अक्टूबर में 80 अधिकारियों का तबादला विभाग से हुआ था। इसमें भी राजधानी में जमे हुए इन अधिकारियों का नाम सूची से बाहर रखा गया था। ये अधिकारी सिर्फ रायपुर के अलग-अलग सब डिवीजन में मौज कर रहे हैं।
Published on:
02 Jun 2023 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
