21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Job: प्रदेश में सहायक प्राध्यापक के 2160 पद खाली, लेकिन 6 साल से कोई भर्ती नहीं

CG Job: छत्तीसगढ़ नेट/सेट/पीएचडी अभ्यर्थी संघ ने भर्ती पूरी करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद रिक्त होने के कारण राज्य में उच्च शिक्षा की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Job: प्रदेश में सहायक प्राध्यापक के 2160 पद खाली, लेकिन 6 साल से कोई भर्ती नहीं

छत्तीसगढ़ नेट/सेट/पीएचडी अभ्यर्थी संघ ने भर्ती करने की उठाई मांग (photo Patrika)

CG Job: राज्य के महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक 2160 पद खाली हैं, लेकिन पिछले 6 सालों से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई भी भर्ती नहीं की गई है। इस लेकर छत्तीसगढ़ नेट/सेट/पीएचडी अभ्यर्थी संघ ने भर्ती पूरी करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद रिक्त होने के कारण राज्य में उच्च शिक्षा की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में उच्च शिक्षा के विभिन्न संकायों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य के साथ अन्याय हो रहा है। साथ ही नेट/सेट/पीएचडी अभ्यर्थी पिछले 6 वर्षों से भर्ती के इंतजार में बेरोजगारी में जीवन यापन करने को मजबूर है।

उन्होंने बताया कि पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 2169 सहायक प्राध्यापक की भर्ती की बात विधानसभा में की थी। मार्च 2024 में शिक्षा मंत्री द्वारा विधानसभा में की गई घोषणा को अभी तक पालन क्यों नहीं किया गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा विधानसभा में बजट भाषण में सहायक प्राध्यापक की भर्ती के प्रथम चरण की वित्तीय स्वीकृति की बात कही गई है। उसके बाद भी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया।

ये रखी मांग

राज्य में सहायक प्राध्यापक की भर्ती तत्काल की जाए।

सहायक प्राध्यापक भर्ती नियमित अंतराल में हो, इसके लिए कैलेंडर बनाया जाए।

6 साल बाद सहायक प्राध्यापक भर्ती होने से जिनकी अभ्यर्थी आयुसीमा पार हो चुकी है, उनके लिए 5 साल का अतिरिक्त आयुसीमा में छूट दी जाए। सिर्फ एक बार छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए समस्त छूट को मिलकर अधिकतम आयु 50 वर्ष किया जाए।

भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने ले लिए उचित कदम उठाया जाए।

सहायक प्राध्यापक की भर्ती में छत्तीसगढ़ के स्थानीय अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाए।