6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Project Dhadkan: केंद्रीय विद्यालय में 257 बच्चों की स्क्रीनिंग, विशेष परीक्षण के लिए 3 को भेजा हॉस्पिटल

Project Dhadkan: शिविर में विद्यालय के 256 विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें 132 छात्र एवं 124 छात्राएं शामिल छे। 3 विद्यार्थी को विशेष परीक्षण के लिए श्रीसत्य साई हॉस्पिटल नवा रायपुर भेजा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Project Dhadkan: केंद्रीय विद्यालय में 257 बच्चों की स्क्रीनिंग, विशेष परीक्षण के लिए 3 को भेजा हॉस्पिटल

केंद्रीय विद्यालय में 257 बच्चों की स्क्रीनिंग (Photo Patrika

Project Dhadkan: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में प्रोजेक्ट धड़कन के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों की हृदय रोग से संबंधित जांच की गई। शिविर में विद्यालय के 256 विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें 132 छात्र एवं 124 छात्राएं शामिल छे। 3 विद्यार्थी को विशेष परीक्षण के लिए श्रीसत्य साई हॉस्पिटल नवा रायपुर भेजा गया।

कार्यक्रम का मकसद आंगनबाड़ी और शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान और निशुल्क इलाज सुनिश्चित करना है।

तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में परेशानी, स्तनपान के समय पसीना आना आदि लक्षणों के आधार पर बच्चों की जांच की जा रही है। योजना के माध्यम से सभी बच्चों के हृदय की जांच की जाएगी और कुछ कमी पाए जाने पर हॉस्पिटल में इलाज किया जाएगा।