
दर्दनाक हादसा: कुएं में गिरकर भाई-बहन समेत 3 बच्चों की मौत, छाया मातम
CG Accident News: आरंग। रायपुर जिले के आरंग स्थित ग्राम चरौदा में रविवार को शाम 4 बजे दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक ही घर के तीन बच्चों की कुंए में गिरने से मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों बच्चे ग्राम चरौदा निवासी सोमनाथ साहू की पुत्री केशर साहू (09) और पुत्र हुल्लास साहू (06) कक्षा पहली और हितेंद्र साहू के पुत्र पेयस साहू (04) पीपीटू कुएं के उपर लगे जाल पर चढ़कर अमरूद तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। अचानक जाल की रस्सी टूट गई और तीनों बच्चे सीधे कुएं में गिर गए। काफी समय तक बच्चों के घर न आने पर परिजनों ने खोजबीन की। इसी बीच कुएं में लगे नेट को खुला देख संदेह के आधार पर बच्चों के चाचा केवल साहू व ग्रामीणों ने कुएं के अंदर 20 फीट गहरे पानी घुसकर खोज-बीन शुरू तो तीनों बच्चे डूबे हुए मिले, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से कुंए से बाहर निकाला गया।
बच्चों को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल आरंग भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना स्थल (CG Breaking News) पर आंरग पुलिस ने पहुंचकर जांच कर रिपार्ट दर्ज की और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।
पत्रिका सर्वे
Published on:
10 Jul 2023 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
