Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ration Card: 33 लाख राशन कार्डधारियों को कराना होगा ई-केवाईसी, 25 के बाद नाम कटना शुरू

Ration Card: केवाईसी कराने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन लाखों कार्डधारियों ने नहीं कराया, जिसके कारण विभाग ने सस्पेक्टेड की लिस्ट में इन्हें शामिल कर घर-घर जाकर जांच की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
ढाई साल बाद भी e-KYC अधूरी! 1.45 लाख राशनकार्ड सदस्यों का अपडेट लंबित, मई 2023 से धीमी रफ्तार(photo-patrika)

ढाई साल बाद भी e-KYC अधूरी! 1.45 लाख राशनकार्ड सदस्यों का अपडेट लंबित, मई 2023 से धीमी रफ्तार(photo-patrika)

Ration Card: प्रदेश के 33,16,778 राशनकार्ड सदस्यों का अबतक ई-केवाईसी नहीं हुआ है। इसको लेकर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय की ओर 25 अक्टूबर 2025 तक ई-केवाईसी कराने का आदेश जारी किया गया है।

इससे पहले भी 30 सितंबर तक केवाईसी कराने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन लाखों कार्डधारियों ने नहीं कराया, जिसके कारण विभाग ने सस्पेक्टेड की लिस्ट में इन्हें शामिल कर घर-घर जाकर जांच की गई। इसमें 1 लाख 93 हजार 67 सदस्यों के नाम राशनकार्ड से निरस्त कर दिए गए हैं।

भौतिक सत्यापन के दौरान इन सदस्यों मृत्यु हो चुकी है और कई प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं। विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 81.97 लाख राशनकार्डों में 2.73 करोड़ सदस्य पंजीकृत सदस्य हैं। इसमें वर्तमान में 2.29 करोड़ सदस्यों का ई-केवायसी पूर्ण हो चुका है। इसमें (5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को छोड़कर) बाकि सदस्यों का ई-केवाईसी करने अभियान चलाया जाएगा।

रायपुर में 15 प्रतिशत शेष

25 अक्टूबर तक ई-केवाईसी कराने का आदेश जारी किया गया है। रायपुर जिले में 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 15 प्रतिशत शेष है। इसे अभियान चलाकर पूर्ण कराया जाएगा।

  • भूपेंद्र मिश्रा, खाद्य नियंत्रक, रायपुर