
बैडमिंटन खेलने के बाद खिलाडी की मौत (photo patrika)
Raipur News: बैडमिंटन खेलने के बाद संदिग्ध हालात में 35 साल के एक युवक की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मामले में पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। घटना सप्रे शाला परिसर स्थित बैडमिंटन एकेडमी में हुई। युवक बैडमिंटन खेलने के बाद कोर्ट के पास ही बैठा। अचानक उसे बेचैनी हुई और वह औंधे मुंह गिर गया। थोड़ी देर बाद उसकी सांस थम गई।
पुलिस के मुताबिक अमलीडीह के खुशी इंक्लेव में रहने वाला हिमांशु श्रीवास्तव (35) शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे बैडमिंटन खेलने सप्रे शाला पहुंचा। कोर्ट में कुछ देर बैडमिंटन खेलने के बाद वह आराम करने किनारे में बैठा। अचानक उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वह गिर पड़ा। आसपास मौजूद खिलाडि़यों को कुछ समझ नहीं आया। बेसुध हिमांशु को अंबेडकर अस्पताल ले गए।
वहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्राॅड डेड घोषित कर दिया। मृतक मूलत: भिलाई का रहने वाला था। अपने परिवार के साथ अमलीडीह में रहता था। शंकर नगर की प्राइवेट कंपनी में काम करता था। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।
कम उम्र में मौत के पहले भी कई मामले
मामले में पुलिस ने हार्ट अटैक की वजह से मौत की आशंका जताई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। इससे पहले भी कम उम्र में मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। नवा रायपुर में मैराथन में दौड़ते हुए एक सब इंजीनियर की मौत हो गई थी।
इसी तरह खमतराई के एक जिम में ट्रेडमिल में दौड़ते एक नाबालिग की जान चली गई थी। इसी तरह जगदलपुर में कपिल ठाकुर नाम के 29 वर्ष के युवक की अस्पताल में बैठे-बैठे मृत्यु हो गई। कोरबा के विक्रम कुमार की प्रयागराज में कुंभ के दौरान घूमते हुए मौत गई।
Updated on:
24 May 2025 01:56 pm
Published on:
24 May 2025 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
