
बैडमिंटन कोर्ट में एक युवक की मौत (video Screenshot)
Raipur News: राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बूढ़ातालाब स्थित सप्रे शाला के जिला बैडमिंटन कोर्ट में एक युवक की मौत हो गई। युवक बैडमिंटन खेलने के बाद कोर्ट से बाहर आकर बैठा और अचानक ही गिर पड़ा। वहां मौजूद खिलाड़ियों ने उसे तत्काल मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम हिमांशु श्रीवास्तव 35 वर्ष है और वह भिलाई सेक्टर-4 रहता है। रायपुर में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। आज सुबह युवक पहली बार सप्रे बैडमिंटन एकेडमी पहुंचा था। उसने वहां मौजूद खिलाड़ियों से बैडमिंटन खेलने की इच्छा जताई, जिसे खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया।
कुछ देर तक खेल में भाग लेने के बाद वह थककर कोर्ट के बाहर आकर बैठा और अचानक जमीन पर गिर पड़ा। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। खिलाड़ी के मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
Updated on:
23 May 2025 03:00 pm
Published on:
23 May 2025 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
