
CG IPS Empanel List: छत्तीसगढ़ कैडर के 4 आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने आईजी अथवा समकक्ष पदों के लिए इंपैनल किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में देशभर के 65 अधिकारियों में राज्य के 4 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इनमें 2003 से 2006 बैच के 8 और 2007 बैच के 57 अफसर शामिल हैं।
सूची में छत्तीसगढ़ के दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग, सरगुजा आईजी दीपक झा, राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल्य और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में (डीआईजी) के पद पर पदस्थ जितेन्द्र मीणा का नाम शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर रामगोपाल गर्ग दुर्ग में आईजी के पद पर तैनात है। वहीं दीपक झा सरगुजा के आईजी के पद अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
यह एम्पैनलमेंट देशभर के अधिकारियों के लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों लेकर आता है। यह पद उन्हें न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारियों में आगे बढ़ने का मौका देगा, बल्कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था के बड़े मसलों पर प्रभावी नेतृत्व भी सुनिश्चित करेगा।
2007 बैच के एम्पैनल किए गए IPS अधिकारी देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। इनमें प्रमुख रूप से AGMUT, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
Published on:
12 May 2025 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
