
छत्तीसगढ़ के गवर्नर बलराम दस टंडन से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें जो सबको पता होने चाहिए
रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का आज दोपहर को राजधानी रायपुर के सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। वो 91 साल की के थे। आज सुबह कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बलरामजी दस टंडन से जुड़ी कुछ जरुरी बातें जानना बेहत जरुरी है।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश [typography_font:14pt;" >
न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थीं।
2. 2014 में नेता बलरामजी दास टंडन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया था तब वो 87 साल के थे।
3. स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।
4. 1969 में वो पंजाब के उपमुख्यमंत्री भी रहें । छह बार विधायक रह चुके हैं। पंजाब में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं।
पत्र लिखकर पुराना वेतनमान 1 लाख 10 हजार रुपए ही लेने की इच्छा जताई है।
रमन सिंह ने टंडन के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा - "[typography_font:12pt;" >
मुझे तो ऐसा लग रहा है कि हम सबने अपने राज्य के अभिभावक को हमेशा के लिए खो दिया है"
नहीं होंगे सांस्कृति कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
अब तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल
1 दिनेश नंदन सहाय - 1 नवम्बर 2000 - 1 जून 2003
2 कृष्ण मोहन सेठ - 2 जून 2003- 25 जनवरी 2007
3 ई. एस. एल. नरसिंहन - 25 जनवरी 2007 23 जनवरी 2010
4 शेखर दत्त - 23 जनवरी 2010 - 14 जुलाई 2014
5 श्री बलरामजी दास टण्डन - 18 जुलाई 2014 पदासीन
READ MORE: पहली बार छत्तीसगढ़ में पद में रहते हुए किसी गवर्नर का हुआ निधन
Updated on:
14 Aug 2018 04:20 pm
Published on:
14 Aug 2018 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
