
570 करोड़ का कोयला घोटाला(photo-patrika)
CG Coal Scam: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ईओडब्ल्यू ने 570 करोड़ रुपए के अधिक के कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के भाई नवनीत तिवारी को रविवार को गिरफ्तार किया। उसे अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। सोमवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
इस हाईप्रोफाइल मामले में ईडी द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद 2022 से फरार चल रहा था। इस घोटाले में जेल भेजे गए सूर्यकांत तिवारी ने अपने चचेरे भाई नवनीत को रायगढ़ जिले में कोल लेवी की अवैध वसूली करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। ईडी की इस घोटाले में एंट्री होते ही लगातार गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू होते ही वसूली के खेल को समेट लिया गया था।
पकड़े जाने के डर से नवनीत सहित अन्य आरोपी फरार हो गए थे। उनकी तलाश करने के लिए ईडी ने लगातार छापेमारी की। कोई सुराग नहीं मिलने पर गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। बता दें कि कोयला घोटाले में सूर्यकांत तिवारी सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Updated on:
14 Jul 2025 11:00 am
Published on:
14 Jul 2025 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
