7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holidays 2024: दिवाली पर लगातार 6 दिन की छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Public Holidays 2024: छत्तीसगढ़ के छात्रो को एक बार फिर दिवाली पर लंबी छुट्टी मिलने वाली है। छात्रों को इस बार दिवाली पर 4 से 5 दिन का अवकाश मिलने वाला है।

2 min read
Google source verification
Holidays

Public Holidays 2024: पुरे देश में जल्द ही दीपावली का त्योहार शुरू होने वाला है। इसके लिए छत्तीसगढ़ में भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। छत्तीसगढ़ के छात्रो को एक बार फिर दिवाली पर लंबी छुट्टी मिलने वाली है। छात्रों को इस बार दिवाली पर 4 से 5 दिन का अवकाश मिलने वाला है। इसका सिलसिला अक्टूबर महीनेके आखिरी सप्ताह से शुरु हो जायेगा और नवंबर महीने के शुरुवात में छुट्टियां समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें: School Holiday 2024: 64 दिन स्कूलों में रहेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…

धनतेरस से शुरू होगी छुट्टी

दीपावली की शुरुवात धनतेरस से होगी है। इस बार साल 2024 में धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए स्कूल की छुट्टी भी इस दिन से शुरू होगी। वहीं धनतरेस के दूसरे दिन नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली 30 अक्टूबर मनाई जाएगी और इस अवसर पर भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

वहीं अब लक्ष्मी पूजा दिवाली के त्योहार को लेकर इस बार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के दिन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन पंचांग की जानकारी रखने वाले ज्यादातर विद्वानों का मानना है कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। यानी दिवाली पर स्कूल का अवकाश 31 अक्टूबर को ही होगा।

गोवर्धन पुजा भाई दूज की छुट्टी

दिवाली के बाद 1 नवंबर को कुछ जगहों पर स्कूल खुल सकते हैं लेकिन कई जगहों पर बीच में इस एक दिन स्कूल नहीं खोले जाएंगे और छुट्टी जारी रहेगी। 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है और इस अवसर पर भी दिवाली की क्रमवार छुट्टी रहने वाली है।

इस बार भाई दूज का पर्व 3 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है और इस अवसर पर भी अवकाश रहने वाला है क्योंकि इस दिन रविवार की भी छुट्टी है। कई जगहों पर भाई दूज के दिन 3 नवंबर को भी स्कूल बंद रहने वाले हैं। कुल मिलाकर छात्रों को छत्तीसगढ़ में दिवाली के अवसर पर 4 से 6 दिन की छुट्टियां मिलने जा रही हैं।