13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए 58 ऑब्जर्वर, छत्तीसगढ़ के इन 6 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification
CG Congress

कांग्रेस का झंडा। (फोटो- IANS)

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने राज्य के लिए 58 ऑब्जर्वर (निरीक्षक) नियुक्त किए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के छह नेताओं के भी नाम शामिल है, जिन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है। इसके तहत लिस्ट में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, दीपक मिश्रा, शैलेश पांडे, विनोद चंद्राकर, भुवनेश्वर बघेल और रेखचन्द जैन के नाम शामिल है।

देखें List

यह भी पढ़े: PCC चीफ दीपक बैज ने NSUI में भरा जोश! शिक्षकों की भर्ती समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा, जल्द ही विधानसभा का करेगी घेराव

Bihar Elections 2025: जल्द करेंगे बिहार दौरा

बताया जा रहा है कि सभी 58 ऑब्जर्वर जल्द ही बिहार का दौरा करेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में संगठनात्मक समीक्षाएं शुरू करेंगे। इससे न केवल कांग्रेस को स्थानीय स्तर पर मजबूती मिलेगी, बल्कि गठबंधन की चुनावी रणनीति को ज़मीन पर उतारने में भी मदद मिलेगी।

बिहार में हैं कुल 243 विधानसभा सीट

आपको बता दें कि, बिहार में विधानसभा की 243 सीट हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ के सबसे बड़े घटक दल आरजेडी ने 144 सीट पर चुनाव लड़ा था। पार्टी ने इस चुनाव में 75 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 19 सीटों पर जीत मिली थी। गठबंधन की दूसरी सहयोगी भाकपा (माले) लिबरेशन ने 19 सीट पर चुनाव लड़ा और 12 सीटें हासिल की थीं।