25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Tourism: ठंड में घूमने के लिए छत्तीसगढ़ की 8 बेहतरीन जगहें, जल्दी बनाए प्लान, देखें तस्वीरें

CG Tourism: सर्दी के मौसम में अगर आप छत्तीसगढ़ में कही घूमने का प्लान बना रहे है। तो ये 8 बेहतरीन जगह एकदम सही है।

2 min read
Google source verification
CG Tourism

महानदी पर स्थित गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बांध है। प्रशासन ने इसे मिनी गोवा की तरह डेवलप किया है।

CG Tourism

यहां जेट स्कीइंग, वाटर सर्फिंग, वाटर स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, सेलिंग, पैरासेलिंग और काइट सर्फिंग जैसे वाटरस्पोर्ट्स के लिए एकदम सही है।

CG Tourism

चित्रकोट जलप्रपात हर मौसम में बेहद दर्शनीय और ठंडा रहने वाला पर्यटन स्थल है। इंद्रावती नदी पर विशाल झरना बहती है।

CG Tourism

छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में कांगेर घाटी पर स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिर रहे कई झरनों का समूह है। जगदलपुर शहर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह झरनों का समूह गर्मियों के समय में घूमने के लिए एक बेस्ट पिकनिक स्पॉट है।

CG Tourism

अम्बिकापुर से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैनपाट एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह विंध्य पर्वतमाला से जुड़ा हुआ है।

CG Tourism

नारायणपुर के अंतागढ़-आमाबेड़ा वन मार्ग पर पिंजारिन घाटी में स्थित चर्रे-मर्रे एक शानदार 50 फुट ऊंचा झरना है। यह जोगी नदी से जुड़ा हुआ एक ठंडा और तारो ताजा कर देने वाला पर्यटन स्थल है।

CG Tourism

मदकू द्वीप मुंगेली जिले में शिवनाथ नाम की एक शांत सुंदर नदी के पास स्थित है।

CG Tourism

इस क्षेत्र में छह शिव मंदिर, ग्यारह स्पार्तलिंग मंदिर, एक उमा-महेश्वर और गरुड़रुधा लक्ष्मी-नारायण मंदिर की खोज की जा चुकी है।

CG Tourism

पिल्खा पहाड़ एक ऐतिहासिक स्थल है। पहाड़ में एक कुंड स्थित है जिसमें प्राकृतिक जल स्त्रोत से पानी का उद्गम हो रहा है।