9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में 9 IPS अफसरों का फेरबदल… रॉबिन्सन बने नए SP, प्रभात कुमार को मिली IB की जिम्मेदारी

IPS Officer in CG: रायपुर में 2019-2020 बैच के 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने राज्य सरकार के निर्देश पर आदेश जारी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ में 9 IPS अफसरों का फेरबदल(photo-unsplash)

छत्तीसगढ़ में 9 IPS अफसरों का फेरबदल(photo-unsplash)

IPS Officer in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारतीय पुलिस सेवा 2019-2020 बैच के 9 अधिकारियों का तबादला किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग के अवर सचिव डीएस धुर्वे द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में रॉबिन्सन गुरिया को एएसपी से पदोन्नत कर नारायणपुर का एसपी बनाया गया है। वहीं इसमें नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार को पीएचक्यू भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

IPS Officer in CG: 9 आईपीएस की पदस्थापना बदली

वहीं बस्तर में पिछले काफी समय से पदस्थ एएसपी और सीएसपी स्तर के अधिकारियों को मैदानी इलाकों की जिम्मेदारी दी गई है। स्थानांतरण आदेश से दुर्ग के सीएसपी चिराग जैन को मोहला-मानपुर-चौकी भेजा गया है। पिछले दिनों मैदानी इलाके में पदस्थ एएसपी स्तर के आईपीएस अधिकारियों को नक्सल मोर्चे पर भेजा गया था। लेकिन, जारी की गई सूची में चिराग जैन का नाम शामिल नहीं किया गया था।

जारी सूची में विकाश कुमार को पीएचक्यू से विशेष शाखा, पूजा कुमार को दंतेवाड़ा से बिलासपुर, मयंक गुर्जर को बीजापुर से छसबल बीजापुर, संदीप कुमार को भानुप्रतापपुर से छसबल भानुप्रतापपुर, राजनला स्मृतिक को दंतेवाडा़ से दुर्ग एसटीएफ एसपी और उमेश प्रसाद को सुकमा से बालोद भेजा गया है।