scriptIPS के नाम से फेसबुक में बनाई गई दो फेक आईडी, SP ने कहा- अब ठगो की लगाम कसना जरुरी.. | Two fake IDs were created on Facebook in the name of IPS | Patrika News
रायपुर

IPS के नाम से फेसबुक में बनाई गई दो फेक आईडी, SP ने कहा- अब ठगो की लगाम कसना जरुरी..

IPS Fake Account Fraud: छत्तीसगढ़ के आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा के नाम और फोटो का दुरूपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है।

रायपुरMay 26, 2025 / 04:36 pm

Shradha Jaiswal

IPS के नाम से फेसबुक में बनाई गई दो फेक आईडी(photo-unsplash image)

IPS के नाम से फेसबुक में बनाई गई दो फेक आईडी(photo-unsplash image)

IPS Fake Account Fraud: छत्तीसगढ़ के रायपुर में फर्जीवाड़ा का कॅश बढ़ता ही जा रहा है। कभी सोशल मीडिया (Social Media) में फेक अकाउंट बना कर ठगी करना तो कभी बैंक डिटेल्स के जरिए लोगों को ठगने का मामला बढ़ता ही जा रहा है। बता दें की रायपुर में तो इस बार हद ही हो गया है, दरअसल छत्तीसगढ़ के आईपीएस (Chhattisgarh IPS) शलभ कुमार सिन्हा के नाम और फोटो का दुरूपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

Cyber Fraud: साइबर ठगी से बचाव के लिए बच्चों को दिए गए जरूरी टिप्स

IPS Fake Account Fraud: एसपी ने लोगों को किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ के आईपीएस (IPS) ने इसकी जानकारी खुद अपने आधिकारिक अकाउंट से दी है। इन फर्जी खतों में प्रोफाइल फोटो एक ही तरह की लगाई गई है। लेकिन कवर फोटो दोनों खातों में अलग है। आईपीएस शलभ ने लोगों को अकाउंट की रिपोर्ट करने के लिए अपील की है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी आईपीएस अधिकारी या पुलिस अफसर के नाम पर सोशल मीडिया (Social Media) पर फर्जी खाता बनाया गया हो। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

Hindi News / Raipur / IPS के नाम से फेसबुक में बनाई गई दो फेक आईडी, SP ने कहा- अब ठगो की लगाम कसना जरुरी..

ट्रेंडिंग वीडियो