16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Job: आबकारी विभाग में 90 उप निरीक्षक व 200 आरक्षकों की होगी भर्ती, CM साय ने की ये बड़ी घोषणा, जानें Details

CG Job 2025: राज्य सरकार आबकारी विभाग में आरक्षकों के 200 और उप निरीक्षक के 90 पदों पर भर्ती करने जा रही है।

CG job, CG Abkari Vibhag Bharti 2025
छत्तीसगढ़ व्यापमं ( File Photo - Patrika )

CG Job: राज्य सरकार आबकारी विभाग में आरक्षकों के 200 और उप निरीक्षक के 90 पदों पर भर्ती करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में दी।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास राव मद्दी के कार्यकाल में यह विभाग पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करेगा और प्रदेश का राजस्व बढ़ाने का कार्य होगा।

यह भी पढ़े: खात्मे की ओर नक्सलवाद: नेशनल पार्क एरिया में 3 दिन के अंदर मारे गए 7 नक्सली, 2 बड़े लीडर भी ढेर, जारी है ऑपरेशन…

भूपेश सरकार में शराब में 2,000 करोड़ रुपए का घोटाला

साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार में शराब में 2,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। इस घोटाले में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत बहुत से लोग जेल के अंदर है। मद्दी के मार्गदर्शन में अब घोटालों और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और यह कार्य अच्छा होने के साथ ही राजस्व की भी बढोत्तरी होगी।

मुख्यमंत्री ने माहौल को हल्का करते हुए कहा कि कॉरपोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी का ड्रेस देखकर पता चलता है कि यह शराब छूते तक नहीं हैं। इससे कॉर्पोरेशन स्ट्रांग होगा और काम अच्छे से होगा। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पिछली सरकार ने शराब की बिक्री में करीब 2000 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया था, इसलिए इस बार एक ईमानदार व्यक्ति को नियुक्त किया गया है।