27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9वीं के स्टूडेंट की अचानक बिगड़ी तबीयत, जब पानी समझकर पी लिया व्हाइटनर

रायपुर के एक स्कूल में 9वीं कक्षा में पढऩे वाले स्टूडेंट की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

2 min read
Google source verification
student drink whitener

9th class student hospitalized after drink whitener

रायपुर . छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के एक छात्र की व्हाइटनर पीने से हालत बिगड़ गई। छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थित बताई जा रही है।

Read More : अचानक पुलिस छावनी में तब्दील हुई यह कॉलोनी, 360 मकानों की हुई तलाशी

संजय नगर निवासी आरिश खान पिता मो. असरफ खान 9वीं कक्षा का छात्र है। गेम्स पीरियड में सभी छात्र गेम्स खेल रहे थे। आरिश खेलने के बाद थक कर बाहर आ कर बैठा उसने अपने एक लीटर के बॉटल में रखा हुआ पानी पिया।

Read More : ओडिशा से आए दो हाथियों ने 9 किसानों की छह हेक्टेयर धान फसल को पैरों तले रौंदा

अचानक बिगड़ी हालत

पानी पीते ही उसको चक्कर आने लगे और व बेहोश होकर ग्राउंड में ही गिर गया। पानी बॉटल में व्हाइटनर पाया गया। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चे को प्राथमिक उपचार नहीं दिया गया। दो घंटे बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More : गुरुजी गए हड़ताल में, इधर क्लास रूम में पढ़ाई की जगह किचन में चूल्हा फूंक रहे बच्चे

शिक्षा विभाग की टीम भी पहुंची स्कूल
किसने पानी बोतल में व्हाइटनर मिलाया,इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस इस घटना का पता लगाने के लिए स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। हालांकि ग्राउंड एरिया में कोई भी कैमरा नहीं लगने से सुराग अब तक नहीं मिल पाए हैं।

Read More : खून से लथ-पथ बेटा का शव सड़क पर देख कर चींख पड़ा पिता, अंतिम सहारा भी छूटा

बच्चे के पिता ने घटना की सूचना जिला शिक्षाधिकारी को दी। जिसके बाद शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही स्कूल बंद हो चुका था। शिक्षाधिकारी का कहना है कि बुधवार को इस संबंध में जांच की जाएगी।