CG News: राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में रविवार की रात पत्रकारों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दुर्व्यवहार करने वाले बाउंसर्स और कंपनी के मालिक का मुंडन कर पुलिस ने जुलूस् निकाला। तीनो आरोपियों का जय स्तंभ चौक से पुलिस ने जुलूस निकाला। भीड़भरी सड़क पर बदमाशों के जुलूस को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र थे।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि पत्रकारों को धमकाने और व्यवहार करने वाले लोगों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने मारपीट करने वाले बाउंसर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।