15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रायपुर रिंग रोड में दिखा चित्रकूट जैसा नजारा, पानी पाइप फूटने से 12 फीट फव्वारा निकला…

Raipur News: रायपुर में रिंग रोड नंबर एक पर पुरैना बिजली ऑफिस के पास महावीर नगर नाले से पानी की जिस मेन पाइप लाइन को निकाला गया है, वह अचानक फट गई।

रायपुर रिंग रोड में दिखा चित्रकूट जैसा नजारा, पानी पाइप फूटने से 12 फीट फव्वारा निकला...(photo-patrika)
रायपुर रिंग रोड में दिखा चित्रकूट जैसा नजारा, पानी पाइप फूटने से 12 फीट फव्वारा निकला...(photo-patrika)

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रिंग रोड नंबर एक पर पुरैना बिजली ऑफिस के पास महावीर नगर नाले से पानी की जिस मेन पाइप लाइन को निकाला गया है, वह अचानक फट गई। पानी का तेज प्रेशर होने के कारण करीब 12 फीट फव्वारा सर्विस रोड की तरफ निकलने लगा। पाइप लाइन दुरुस्त करने में निगम अमले को 8 से 9 घंटे का समय लगा।

Raipur News: 8 टंकियां सूखी रहीं

सूचना मिलते ही पानी सप्लाई बंद करनी पड़ी, लेकिन तब तक लाखों गैलन पानी बह गया। ऐसी स्थिति में जोन 9 क्षेत्र की आठ टंकियों से शाम के समय जलापूर्ति नहीं हुई। मेन पाइप लाइन जिस जगह फूटी है, वह 18 साल पुरानी है। महावीर चौक नाले को पार करके इसे निकाला गया है। जिस जगह पहले से बिल्डिंग ज्वाइंट था।

आठ घंटे में हुआ सुधारकार्य

वहीं से पाइप फूटने से पानी का रेला सड़क पर चलने लगा। क्योंकि इसी मेन पाइप से टंकियों में पानी भरता है। इसलिए प्रेशर ज्यादा रहता है। सुबह 9 बजे सूचना मिलने पर 15 से 20 मिनट में फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता मैकेनिकल टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और मरमत कार्य शुरू कराया।

इसके साथ ही फिल्टर प्लांट से सप्लाई बंद की गई और नाले में उतर कर निगम की मैकेनिकल टीम मरमत कार्य में जुटी, जब जाकर शाम तक काम पूरा हो पाया। इसके बाद टंकियों को भरना शुरू हुआ।

इन टंकियों में नहीं भरा पानी, आज सामान्य सफाई होगी

पाइपलाइन फूटने से नगर निगम जोन 9 के ही सभी वार्डों के लोग प्रभावित हुए हैं। क्योंकि मोवा, दलदल सिवनी, आमासिवनी, अवंति विहार, जोरा कचना, कृषि मंडी पानी टंकी से शाम के समय आपूर्ति नहीं हुई। कार्यपालन अभियंता फरेंद्र ने बताया कि जितना हो सका, टैंकर भेज कर सप्लाई कराई गई है। शाम से पानी भरना शुरू हो गया है। इसलिए रविवार सुबह से सामान्य से जलापूर्ति होगी।

बिल्डिंग प्वाइंट के पास लग थे जंग

मेन पाइप लाइन में जहां बिल्डिंग प्वाइंट था, उसमें जंग लग गया था। वही वाल्व प्वाइंट के पास अचानक फूटा है। इंजीनियरों के अनुसार पाइप ज्यादा पुराना नहीं था, लेकिन नाले की वजह से डीआई पाइप को क्रॉस कराने के लिए ज्वाइंट लगाना होता है। चूंकि पानी सप्लाई लगातार होती है, इसलिए वह हिस्सा कमजोर हुआ और वाल्व के पास ज्वाइंट पहले हल्का फूटा, फिर ज्यादा होता गया, क्योंकि प्रेशर ज्यादा था।