Viral Video: बरसात का मौसम है, प्रदेश में चारों तरफ कही ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है। इस मौसम के बीच रायपुर में हुआ कुछ ऐसा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। दरअसल, यहां पानी की सप्लाई लाइन टूटने से सड़क पर चित्रकोट जलप्रपात सा नजारा देखने को मिला, जहां पानी की बौछार के साथ युवा फोटो खींचने के लिए उमड़ पड़े।
दरअसल, यहां पानी की सप्लाई लाइन टूटने से सड़क पर जलभराव हो गया। पानी इतनी तेजी और भारी मात्रा में बह रहा था कि देखने में लग रहा था जैसे कोई झरना फूट पड़ा हो। यह नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई। कई लोग इस दुर्लभ दृश्य का वीडियो बनाने लगे और उसे सोशल मीडिया (Viral Video) पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और मामला चर्चा का विषय बन गया। इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।