2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MBBS डॉक्टर की शर्मनाक करतूत, बेटी पैदा हुई तो पत्नी को दी एेसी दर्दनाक सजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर जोर दे रहे हैं, लेकिन आज भी लोग बेटी पैदा होने पर इसके लिए महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
International women day

रायपुर/धरसीवां. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर जोर दे रहे हैं, लेकिन अभी भी लोग बेटी पैदा होने पर इसके लिए महिलाओं को जिम्मेदार मान रहे हैं और उनपर अत्याचार कर रहे हैं। एेसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 20 किमी दूर धरसींवा में सामने आया है, जहां पेशे से एक डॉक्टर अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए पिटाई करता था, क्योंकि उसने एक बेटी को जन्म दिया।

दरअसल, मामला धरसींवा के ग्राम चरौदा का है। ग्राम चरौदा के गोपीचंद्र साहू की बेटी सत्यावती की शादी लोरमी के ग्राम जजपुरी के डॉक्टर रुपेश साहू के साथ तीन साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सबकुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन कुछ दिन बाद डॉक्टर अपनी पत्नी को गरीब और अपने ससुर को देहाती होने का ताना देने लगा। उसकी पत्नी खुद एक शासकीय नौकरी में थी।

इसी बीच सत्यवती ने एक बेटी को जन्म दिया। घर में लड़की पैदा होते ही एमबीबीएस डॉक्टर रुपेश साहू और उसके परिवार को यह खटकने लगा। साथ ही सत्यवती के सामने ही दोस्तों ने भी ताने कसने शुरू कर दिया। इसके चलते डॉक्टर ने अपनी पत्नी को बेटी पैदा होने के नाम पर बेदम पिटाई कर दी। इससे नाराज पत्नी अपने मायके आ गई और अपने माता-पिता के साथ रहने लगी।

दोस्तों के साथ मिलकर ससुराल में की गुंडागर्दी
डॉक्टर रूपेश साहू अपनी पत्नी को लेने होली के दो दिन पहले 28 फरवरी की रात आठ बजे अपने ससुराल ग्राम चरौदा पहुंचा और घर के बहार से आवाज देकर पत्नी को साथ चलने के लिए कहा। सत्यवती ने पिता के घर आने के बाद उसके साथ जाने की बात कही। इस बात से डॉक्टर नाराज हो गया और अपने दोस्त मोहन साहू और रमेश राजपूत के साथ मिलकर अपनी सास सविता साहू (46), साला केसरी नंदन और साले की पत्नी रेनू साहू की लात-घूसों से पिटाई कर दी।

इस मारपीट में चार साल की मासूम अदिति साहू को भी गंभीर चोटें आईं है, जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। इतना होने के बावजूद पुलिस उल्टे पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज न कर उसपर समझौता कराने का दबाव बनाते रहे। मौके पर मीडियाकर्मियों के पहुंचने के बाद पीडि़ता की रिपोर्ट पुलिस ने लिखी और आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया।

आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
थाना प्रभारी भूषण एक्का ने कहा कि दो परिवार को पुलिस मिलाने का कार्य करती है। पीडि़त के नहीं मानने पर डॉक्टर के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 और 448 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।