
स्पीड ब्रेकर पर उछली स्कूटी, पीछे बैठी महिला गिरी, ट्रक ने कुचला
रायपुर . टाटीबंध चौक में सोमवार को स्पीड ब्रेकर पार कर रहे स्कूटी सवार पति-पत्नी हादसे के शिकार हो गए। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। सोमवार दोपहर 12.30 बजे स्कूटी पर राम लोट्स वैली निवासी जितेंद्र हुड्डा अपनी पत्नी सीता हुड्डा (37) टाटीबंध चौराहे पर बने 5 स्टेप स्पीडब्रेकर को पार कर रहे थे कि पत्नी अचानक उछल कर गिर गईं और उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार सीमेंट मिक्सर मशीन ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिससे उनका सिर क्षत-विक्षत हो गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
काम से गए थे। घर लौटते वक्त ब्रेकर की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे पीछे बैठी सीता हुड्डा गाड़ी से नीचे गिर गई औश्र पीछे से आ रही ट्रक ने उन्हे रौंद दिया।
[typography_font:18pt]पत्नी को उठाने ही जा रहे थे जीतेन्द्र
[typography_font:14pt;" >पत्नी सीता जैसे ही स्कूटी से नीचे गिरीं, पति जितेंद्र स्कूटी को सडक़ किनारे खड़ी करके उन्हें उठाने आ रहे थे, उसी बीच ट्रक महिला को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। जितेंद्र यह सब देखते रह गए। ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि ड्राइवर सडक़ पर गिरी महिला को देख कर भी गाड़ी रोक नहीं पाया। जितेंद्र की भारत माता स्कूल के सामने कपड़े की दुकान है। दोनों दुकान पर जा रहे थे।
राजधानी में बिना सोचे-समझे बने स्पीड ब्रेकर के चलते आये दिन हादसें होते रहते है। इससे पहले भी शहर में स्पीड ब्रेकर के चलते शहर में कई हादसे हुए है। राजधानी में शहर की गाडि़यों की गती को नियंत्रित करने गलियों व शहर की सडक़ो में स्पीड़ ब्रेकर तो बना दिए पर उसे उचित मापदंड़ नही देने के कारण लगातार सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती है।
Published on:
24 Apr 2018 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
