2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: तेलीबांधा चौक में लगातार हो रहे हादसे, कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम

CG News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तेलीबांधा चौक पर बैठकर चक्काजाम किया। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।

2 min read
Google source verification
CG News: तेलीबांधा चौक में लगातार हो रहे हादसे, कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम

CG News: तेलीबांधा चौक पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने तेलीबांधा चौक पर बैठकर चक्काजाम किया। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। विधायक उपाध्याय ने कहा कि तेलीबांधा चौक पर एक युवती का एक्सीडेंट होने के बाद निधन हो गया। लेकिन शासन और प्रशासन मूकदर्शक बनकर केवल तमाशा देख रहे हैं। उनकी मांग है कि यहां अतिशीघ्र स्पीड ब्रेकर मानक मापदंड के तहत बनाया जाए।

यह भी पढ़ें: Road Accident: कोचिंग जा रही युवती आई ट्रक की चपेट में, ओवरटेक ने ली जान, भारी वाहनों को डायवर्ट करने की मांग

उपाध्याय ने कहा कि पिछले दिनों तेलीबांधा चौक पर ही एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे एक अनियंत्रित गाड़ी ने तीन लोगों को कुचला था। इसमें एक महिला की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल थे। वहीं, थोड़ी दूर पर अग्रसेन सालासार धाम चौक पर एक बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। तेलीबांधा चौक के आसपास ही लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन ट्रिपल इंजन की सरकार इस पर रोक के लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं की है। इसके कारण आज फिर एक घर का चिराग बुझ गया।

पुलिस विभाग चालानी कार्रवाई पर न ध्यान देते हुए गंभीरता से गाड़ियों की स्पीड और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर ध्यान देगी तो दुर्घटनाएं रोक पाने और लोगों की जान बचाने में काफी हद तक सफल हो पाएंगी। इस दौरान पूर्व विधायक उपाध्याय के साथ स्थानीय निवासी गिरेवाल मैडम, अजय सिंग, मनोज परासर, गोपाल उगरा, शुभांकर शर्मा, शैलेष मुंदड़ा, पीयूष रावटे कमलाकांत शुक्ला, रूपेश कुमार साहू, पिंकी बाग, भास्कर दुबे, हरीश साहू, संदीप तिवारी, वेद प्रकाश कुशवाहा, हर्षित जायसवाल, मोहमद बिलाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।