CG Crime News: त्योहारी सीजन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 1 लाख के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार… रायपुर और आसपास के हाईवे क्षेत्रों में ट्रक चालकों द्वारा सड़क के किनारे और सर्विस रोड पर अवैध तरीके से पार्क किए जाने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने पहले भी मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कई बार कार्रवाई की, परंतु इसका कोई विशेष असर नहीं दिख रहा था। एएसपी यातायात डॉ. अनुराग झा और डीएसपी यातायात गुरजीत सिंह व सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध, भनपुरी, पचपेड़ी नाका और फाफाडीह ने इस अभियान को अंजाम दिया।
इस दौरान आउटर क्षेत्रों में 38 ट्रकों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें
जब्त किया गया। इनमें शामिल ट्रकों के रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे जी.जे.05बीजेड0929, सीजी-21 जे-3672, आर.जे.-14-जीई-0279, यूपी86एटी3275, आदि प्रमुख हैं। इन ट्रकों को विभिन्न थाना क्षेत्रों जैसे आमानाका, कबीर नगर, तिल्दा नेवरा, और टिकरापारा में पंजीबद्ध अपराधों के साथ न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ट्रांसपोर्टरों से अपील
पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों और ट्रक चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को हाइवे या सार्वजनिक मार्ग पर अनावश्यक रूप से पार्क न करें। इसके बजाय वे निर्धारित पार्किंग स्थलों और ट्रांसपोर्ट नगर में अपने वाहनों को खड़ा करें ताकि आम नागरिकों और राहगीरों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जा सके।