10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

व्यापमं की चुप्पी बनी बाधा! SCERT अब ले सकता है बड़ा फैसला, जानिए कैसे मिलेगा बीए-बीएड और बीएससी-बीएड में प्रवेश?

CG Vyapam: प्रवेश परीक्षा को आयोजित करने के लिए असहमति का भी कोई पत्र अब तक व्यापमं की ओर से एससीईआरटी को नहीं मिला है। एनसीटीई के निर्देश के बाद ही एससीईआरटी ने व्यापमं को परीक्षा कराने का पत्र लिखा था।

CG VYAPAM
File Photo

CG Vyapam: बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में इस सत्र में प्रवेश को लेकर संशय बना हुआ है। इस संबंध में एससीईआरटी के अधिकारियों का कहना है कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की गाइडलाइन के अनुसार, इन कोर्सों में प्रवेश दिया जाना सुनिश्चित करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को 29 मई को पत्र लिखा गया था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

प्रवेश परीक्षा को आयोजित करने के लिए असहमति का भी कोई पत्र अब तक व्यापमं की ओर से एससीईआरटी को नहीं मिला है। एनसीटीई के निर्देश के बाद ही एससीईआरटी ने व्यापमं को परीक्षा कराने का पत्र लिखा था। क्योंकि, व्यापमं ही प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराने की एजेंसी है। अब अगर व्यापमं प्रवेश परीक्षा कराने में असहमति जताती है, तो बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश एनसीटीई की गाइडलाइन से कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 3 महाविद्यालय में यह कोर्स संचालित है। वहीं, इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब व्यापमं के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उनका कोई जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़े: CG Vyapam: 2849 पदों पर होगी भर्ती! अगले 2 माह में 5 परीक्षाएं, इस विभाग में सबसे ज्यादा भर्ती...

12वीं के अंकों के आधार से मिले प्रवेश

दूसरी ओर, व्यापमं की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने में असहमति जताने की खबरों के बीच एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट प्रोफेशनल अनएडेड कॉलेजेस ऑफ छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर कराने का अनुरोध किया है। एसोसिएशन का कहना है कि मुख्यमंत्री छात्रहित में इन कोर्सों में 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश दिलाए जाने के लिए निर्देशित करें।