6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

AIIMS Raipur के डायरेक्टर डॉ. नागरकर ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा , नए डायरेक्टर की तलाश शुरू

AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences, Raipur के डायरेक्टर नागरकर के त्यागपत्र के बाद अब सरकार को तत्काल नए निदेश्क की तलाश करनी होगी लेकिन नई नियुक्ति की प्रक्रिया भी इतनी आसान नहीं है और इसमें लंबा समय लग सकता है। ऐसे में किसी सीनियर फैकल्टी को प्रभार दिया जा सकता है। राजधानी के एम्स में व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन के अपने विकल्प हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
AIIMS Raipur के डायरेक्टर डॉ. नागरकर ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा , नए डायरेक्टर की तलाश शुरू

File Photo

रायपुर . अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences, Raipur) में 10 साल तक बतौर डायरेक्टर सेवाएं देने वाले डॉ. नितिन नागरकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने एक हफ्ते पहले ही अपना इस्तीफा केंद्र सरकार को भेज दिया है। वे 31 मार्च तक एम्स में अपनी सेवाएं देंगे। इस्तीफा देने का कारण पूछने पर पता चला कि उन्होंने यह फैसला निजी कारणों से लिया है। खबर है कि AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences, Raipur) के लिए नए डायरेक्टर की तलाश भी शुरू हो गई है।

इंजीनियरिंग में रुचि रखते हैं डॉ. नागरकर

घर में मेरे अलावा कोई डॉक्टर नहीं है। पिताजी, चाचा, भाई समेत परिवार में सभी इंजीनियर हैं। वे भी इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन दादी ने डॉक्टर बनने के लिए कहा और वे इस फील्ड में आ गए। उन्होंने कहा कि चूंकि इंजीनियरिंग में रुचि है। इसलिए जब भी एम्स AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences) में कंस्ट्रक्शन चलता तो वहां जाकर घंटों रहकर काम करवाता।

भोपाल एम्स की भी कमान संभाली

बता दें कि डॉ. नागरकर ने एम्स AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences, Raipur) के निर्माण से लेकर अब तक सेवाएं दीं। इस दरम्यान उन्होंने लंबे वक्त तक भोपाल एम्स AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences, Bhopal ) की कमान भी संभाली। बातचीत में डॉ. नागरकर ने कहा कि वैसे भी मेरा कार्यकाल खत्म होने ही वाला था। 31 मार्च को बतौर डायरेक्टर मेरा अंतिम दिवस होगा।