
file photo
Raipur Airport news: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन, फ्लाइट की संख्या लगातार कम हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 2023 में 1484 फ्लाइटों के जरिए 199546 ने यात्रा की।
इसी अवधि में 2022 के दौरान 1694 फ्लाइटों में 181073 यात्रियों ने हवाई यात्रा की। इसमें फ्लाइट की संख्या में गतवर्ष की अपेक्षा 14 फीसदी की कमी आई है। लेकिन, यात्रियों की संख्या में करीब 10.50 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए विमानन कंपनियां नई फ्लाइट चलाने पर विचार कर रहीं हैं। जल्दी ही मुंबई के लिए चौथी फ्लाइट शुरू होगी। इस मार्ग पर अब तक इंडिगो एयरलाइंस की 3 फ्लाइटों का संचालन किया जाता है। बता दें कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रोजाना करीब 46 फ्लाइट का आवागमन होता है। इसके जरिए करीब 7000 से 7500 यात्रियों का आवागमन होता है।
नई फ्लाइट शुरू होगी
छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिशन के अध्यक्ष एवं अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया जल्दी ही रायपुर से जयपुर, अमृतसर, पटना, शिरडी के लिए फ्लाइट शुरू होगी। इसके जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई में शुरू होने के संकेत मिले है। विमानन कंपनियों ने उनके प्रस्ताव पर जयपुर फ्लाइट को शुरू करने पर सहमति जताई है। बता दें कि नई फ्लाइटों के शुरू होने के संकेत मिलने पर रायपुर एयरपोर्ट पिछले तीन वर्ष से बंद रेस्टोरेंट, फूड स्टॉल और कैफेटेरिया को शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए निविदा भी जारी की गई है।
फैक्ट फाइल
- अप्रैल 2022
फ्लाइट संख्या 1694
यात्रियों की संख्या 181073
- अप्रैल 2023
फ्लाइट संख्या 1484
यात्रियों की संख्या 199546
Raipur airport news today
Raipur airport news hindi today
Raipur airport news hindi latest
Raipur airport news live
chhattisgarh news
Published on:
26 May 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
