27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विमानन कंपनियों ने 50 फीसदी तक बढ़ाया फेयर- दिल्ली, गोवा और अहमदाबाद का टिकट बढ़ा

CG News: दिवाली त्योहार के बाद फ्लाइट के किराए में 50 से 70 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

2 min read
Google source verification
विमानन कंपनियों ने 50 फीसदी तक बढ़ाया फेयर- दिल्ली, गोवा और अहमदाबाद का टिकट बढ़ा

विमानन कंपनियों ने 50 फीसदी तक बढ़ाया फेयर- दिल्ली, गोवा और अहमदाबाद का टिकट बढ़ा

रायपुर। CG News: दिवाली त्योहार के बाद फ्लाइट के किराए में 50 से 70 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। त्योहारी सीजन में लोग महानगरों और घूमने के लिए निकल रहे हैं। इसके चलते फ्लाइट में लगातार यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। देश के विभिन्न शहरों से रायपुर आने का किराया सामान्य से कुछ अधिक है। लेकिन, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है।

यह भी पढ़ें: केशकाल: फिर लगा लंबा जाम, साढ़े तीन घंटे फंसे रहे वाहन

अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी का कहना है कि दिवाली के पहले की स्थिति इसके ठीक विपरीत थी। बडे़ महानगरों से रायपुर आने वालों की संख्या अधिक होने के कारण वापसी का किराया अधिक था। जबकि दूसरे शहरों को जाने वालों की संख्या कम थी। इसके चलते किराया कम था। लेकिन अब लोगों के जाने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते विमानन कंपनियों ने किराया बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: मनसुख मंडाविया- भाजपा सरकार बनी तो पहला वादा दिसंबर में होगा पूरा

दिल्ली और गोवा का किराया सर्वाधिक

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली और गोवा जाने का किराया सबसे ज्यादा है। जबकि वहां से आने किराया सामान्य स्तर पर है। इस समय दिल्ली का किराया 11400 से 19900 रुपए और वापसी का किराया 4400 से 7000 रुपए है। इसी तरह गोवा जाने का किराया 19300 से 19500 और वापसी का 4800 से 4900 रुपए है। लेकिन, अहमदाबाद जाने किराया 12900 से 14500 और वापसी का 11900 से 13500 रुपए है। वहीं अन्य बडे़ शहरों का किराया सामान्य स्तर पर है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: हिमंत बिस्वा सरमा का सवाल- कांग्रेस सरकार महादेव ऐप के 508 करोड़ का हिसाब दें...

सबसे ज्यादा दिल्ली के लिए फ्लाइट

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 6 फ्लाइटों का संचालन किया जाता है। इसमें 2 विस्तारा और 4 इंडिगो की फ्लाइट हैं। इसके बाद भी किराया करीब 20 हजार रुपए तक है। जबकि सामान्य दिनों में किराया 7000 से 8000 के बीच रहता है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि रायपुर रेलवे स्टेशन से आने -जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 100 से 150 होने के कारण फ्लाइट में दबाव लगातार बढ़ रहा है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से लोग फ्लाइट में सफर कर रहे हैं।