
जोगी बोले - जिस शख्स को यहां की भाषा - संस्कृति नहीं मालूम, वो कैसे जीता सकता है चुनाव
रायपुर . [typography_font:12pt;" >छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस के अलावा तीसरे मोर्चे के रूप में उभरी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी है। जोगी ने शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए सत्ता पलट यात्रा के तीसरे चरण की घोषणा की।
सत्ता पलट यात्रा के तीसरे चरण की घोषणा
मीडिया से बात करते हुए जोगी ने बताया कि तीसरे चरण की शुरुआत 27 जनवरी को गिरौदपुरी से होगी, जोकि 6 फरवरी को राजिम में जाकर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में सत्ता पलट यात्रा कुल 11 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।
जोगी ने कांग्रेस पर बोला हमला
इस बीच जोगी ने एक वेबसाइट लॉन्च की। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट में जो भी रजिस्ट्रेशन कराएगा उसे 100 रुपए से 2000 रुपए के बीच राशि जमा करनी होगी। वेबसाइट लॉन्च करते हुए अजीत जोगी ने आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की जीत का दावा किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल पर तीखा हमला करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया को पीसीसी अध्यक्ष बताया।
पुनिया और बघेल पर साधा निशाना
जोगी ने कहा कि कांग्रेस की मजबूरी है, उसके पास कोई नेता नहीं है, ऐसे में कांग्रेस ने बाहरी व्यक्ति को नेता बना रखा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति यहां की भाषा - संस्कृति नहीं जानता उसके नेतृत्व में कोई लड़ाई मुकाम तक नहीं पहुंच सकती। इसी बीच जोगी ने सत्ता पलट यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की।
Updated on:
20 Jan 2018 05:35 pm
Published on:
20 Jan 2018 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
