15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में पिछले एक महीने में पहुंचे बॉलीवुड के 3 फेमस सितारे, किसी ने शूट किया एक्शन सीन, तो किसी ने की खाने की जमकर तारीफ

छत्तीसगढ़ में लगातार बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस का आना लगा हुआ है. बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता-अभिनेत्री छत्तीसगढ़ पहुँच रहे है. पिछले एक महीने में तीन बॉलीवुड सितारे पहुंचे चुकें है.

2 min read
Google source verification
,

,,,

छत्तीसगढ़ में लगातार बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस का आना लगा हुआ है। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता-अभिनेत्री छत्तीसगढ़ पहुँच रहे है। पिछले एक महीने में तीन बॉलीवुड सितारे पहुंचे चुकें है।

अक्षय कुमार पहुंचे थे रायगढ़
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार अक्टूबर माह में शूटिंग करने पहुंचे थे। अक्षय कुमार की शूटिंग देखने फैंस की भीड़ जमा हो गई। लोग अक्षय-अक्षय का शोर मचाने लगे। ये देख अक्षय कुमार ने भी मस्ती की। वो उछलकर फैंस के करीब पहुंच गए लोगों से हाथ मिलाया। एक बच्चा भीड़ में परेशान था, उसके साथ आए लोगों को देखकर अक्षय ने कहा भाई बच्चे को संभाल के कहीं लग न जाए।

यह भी पढ़ें : प्लेन क्रैश का सीन फिल्माने छत्तीसगढ़ पहुंचे अक्षय कुमार, फैंस का उत्साह देख मिलने को मजबूर हुए एक्टर

ये शूटिंग रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्‌टी पर चल रही थी। अक्षय कुमार ने देखा कि हवाई पट्‌टी के किनारे बनी जालियों के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस वजह से बॉलीवुड एक्टर लोगों का अभिवादन स्वीकारने पहुंचे। अक्षय कुमार यहां तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहे हैं। ये फिल्म देश में सबसे सस्ती एयरलाइंस और उसके संघर्ष के प्लॉट पर आधारित है।


एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर रायपुर के निजी कार्यक्रम हुई
हालही कुछ दिनों पहले रायपुर में एक कार्यक्रम में पहुंची बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर आई थी। यहाँ के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। इस दौरान ईशा ने काफी कुछ अपने फिल्मी करियर के बारे में बताया ईशा ने कहा की वो एक्ट्रेस नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थी। मार्क्स कम आने के कारण वो अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं कर पायी।

यह भी पढ़ें : रायपुर में खल्लास गर्ल ईशा ने की मोदी सरकार की तारीफ


तनीषा मुखर्जी ने ये कहा
फेमस एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी माह भर पहले रायपुर पहुंचीं थीं। एक्ट्रेस काजोल की बहन ने छत्तीसगढ़वासियों की तारीफ, कहा- काफी रिस्पेक्टफुल और संस्कारी है। दरअसल, तनीषा मुखर्जी राजधानी में किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि रायपुर आकर बहुत ही अच्छा लगा। यहां के लोग काफी रिस्पेक्टफुल और संस्कारी लगे। मुझे बहुत मज़ा आया है। तनीषा खुद भी कई फिल्मों में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। इस बातचीत में उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर से लेकर कई पहलुओं पर चर्चा की है।