23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 साल बाद अक्षय तृतीया पर बना ऐसा महासंयोग, फेरे लेने का सबसे शुभ मुहूर्त

इस साल अक्षय तृतीया पर 24 घंटे का सर्वार्थसिद्धी योग बन रहा है। यह महासंयोग पूरे 11 वर्षों के बाद बना है।

less than 1 minute read
Google source verification

रायपुर . इस वर्ष अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को मनाया जाएगा। हिन्दुओं में इस पर्व को खरीददारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस त्यौहार के बाद से ही शादियों के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होती है। इस साल अक्षय तृतीया पर 24 घंटे का सर्वार्थसिद्धी योग बन रहा है। यह महासंयोग पूरे 11 वर्षों के बाद बना है। लेकिन इस साल 16 मई से 13 जून तक अधिकमास के कारण बहुत कम शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

काम को करने के लिए निकाला गया शुभ महुर्त होता है। इस मुहूर्त में कार्य को करने से पूर्व पंचक और भद्रा को देखने की आवश्यकता नहीं होती।
इस महीने फिर लगातार मुहूर्त

[typography_font:14pt;" >पं. मनोज शुक्ला के अनुसार अक्षय तृतीया के एक दिन पहले यानि 17 अप्रैल से ही अच्छा मुहूर्त है। 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। इसके बाद 19, 20, 26, 27 एवं 29 अप्रैल को शादी- विवाह का मुहूर्त है। मई में केवल 11 और 12 को और जून महीने में 19, 20, 21, 22, 23, 25 और 29 को मुहूर्त बन रहा है। इसी बीच 16 मई से 13 जून तक अधिकमास होने के कारण मुहूर्त में ब्रेक की स्थिति बन रही है।

अक्षय तिथि के शुभ मुहूर्त को देखते हुए शहर के सभी मैरिज पैलेस, मंगल भवन और बैंडबाजा चार से तीन से चार माह पहले ही बुक हो चुके हैं। बाजा वाले एक दिन में दो से तीन बारात बुक किए हैं। पंडितों के अनुसार इस सबसे अच्छा मुहूर्त होने से उपनयन संस्कार जैसे मांगलिक कार्य भी बहुत होते हैं।

इस अक्षय तृतीया पर 2 लग्नों सिंह और वृश्चक का मिलान हो रहा है। जो कि खरीदी करने के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है। इस मुहूर्त पर सोना, चांदी, वाहन और मकान की खरीददारी करने से विशेष लाभ मिलेगा।

अक्षय तृतीया पर मिट्टी से बने गुड्डे और गुड़ियों की शादी कराई जाती है। इसके लिए कलाकारों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बाज़ारों में अलग-अलग तरह के गुड्डे-गुड़िया सजने लगे है।